Business News - व्यापार

आईसीआईसीआई बैंक ने होम लोन पर ब्याज दर घटाई

icici-bankमुंबई। आईसीआईसीआई बैंक ने सीमित अवधि के लिए होम लोन रेट्स में 10 बेसिस पॉइंट यानी 0.10 पर्सेंट की कमी का ऐलान किया है। इस तरह इसकी दरें एसबीआई की रेट्स के बराबर हो गई हैं। आईसीआईसीआई बैंक 75 लाख रुपये तक के होम लोन 15 मई से 30 जून तक 10.75 पर्सेंट की ब्याज दर पर देगा। वुमन बॉरोअर्स के लिए आईसीआईसीआई बैंक 75 लाख रुपये तक के हाउसिंग लोन 10.10 पर्सेंट की दर पर देगा। बैंक ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि 75 लाख रुपये से ऊपर के लोन 10.25 से लेकर 11.25 पर्सेंट के बीच की इंट्रेस्ट रेट पर मिलेंगे। एसबीआई ये लोन 10.30 पर्सेंट ब्याज दर पर देता है। ये फ्लोटिंग रेट्स हैं और बैंक की बेस रेट या कर्ज देने की न्यूनतम दर के आधार पर इनमें बदलाव होगा।ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव से कर्जदारों को बचाने के लिए आईसीआईसीआई बैंक ने लिमिटेड पीरियड प्रॉडक्ट्स की शुरुआत की है। इनमें एक और दो वर्षों के लिए फिक्स्ड इंट्रेस्ट रेट ऑफर की जाती है और ये बाद में बेस रेट के आधार पर फ्लोटिंग रेट वाले लोन में बदल जाते हैं। कर्जदार 75 लाख रुपये तक के लोन पर एक तय वक्त तक 10.25 पर्सेंट ब्याज देंगे, जिसके बाद यह दर बढ़कर बेस रेट प्लस 0.25 पर्सेंट हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button