अद्धयात्म

आज शनिवार को कर लें ये उपाय, धन, नौकरी, व्‍यापार हर चीज में मिलेगी सफलता

आज के जमाने में शायद ही ऐसा कोई व्‍यक्‍ति होगा जो खुब सारे पैसे व तरक्‍की करने के सपने नहीं देखता होगा लेकिन वहीं ये बात भी सच है की कई लोग ऐसे होते हैं जो खूब मेहनत करते हैं दिन रात पसीना बहाते हैं लेकिन फिर भी वो तरक्‍की नहीं कर पाते हैं। आपको बताते चलें की आज के समय हर युवा का सपना यही होता है की वो अपनी योग्यता और अनुभव के बल पर एक अच्छी नौकरी अथवा रोज़गार कर सके जिसमें वो खुब तरक्‍की करे और इसके लिए पूरे तन मन से प्रयास करता है पर कई बार काफी प्रयासों के बावजूद भी उसे अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाती है। ऐसे में शास्‍त्रों में बताया गया है की अगर देवों में सर्वश्रेष्ठ इस देव की मन से आराधना करने से रोजगार की कहीं कोई कमी नहीं रहतीआज शनिवार को कर लें ये उपाय, धन, नौकरी, व्‍यापार हर चीज में मिलेगी सफलता

आपको बताते चलें की अगर किसी भी व्‍यक्ति के जन्‍मकुंडली में नौकरी का योग है अथवा स्व रोज़गार का योग है तो ध्‍यान रहे की उनके लिए तंत्र शास्‍त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिसे अपनाकर वो चाहे तो खुब नाम व शोहरत कमा सकते हैं। जी हां तंत्र शास्त्र में दिए गए उपायों को करके नौकरी अथवा रोज़गार का सपना साकार किया जा सकता है।

अब आइए जानते हैं क‍ि आखिर कौन-कौन से हैं वो उपाय
सबसे पहले तो बता दें की अगर कोई व्‍यक्ति रोज़गार प्राप्त करना चाहता है तो वो प्रत्येक शनिवार के दिन मारुति नंदन हनुमानजी की उपासना करके सुन्दरकाण्ड का पाठ अवश्य करें इतना ही नहीं हनुमानजी के मंदिर में शुद्ध घी का दीपक जलाकर लाल चन्दन अथवा मूंगा की माला की सहायता से 108 बार “कवन सो काज कठिन जग माहीं। जो नहीं होय तात तुम पाहीं” मन्त्र का जाप करना चाहिए।

इतना ही नहीं अगर आप कोई भी कार्य सिद्ध करन चाहते हैं तो शनिवार के दिन सवा किलो बूंदी के लड्डू का भोग लगाकर वितरित कर देना चाहिए। घर पर भी प्रतिदिन इस मन्त्र का जाप करते रहने से शीघ्र फल की प्राप्ति होती है। किसी नौकरी हेतु साक्षात्कार के लिए पूरी तैयारी करना बहुत आवश्यक है। और अगर आप चाहते हैं की आपको हमेशा के लिए बेरोजगारी से छुटकारा मिल जाए तो आप लाल चन्दन की माला से ग्यारह बार श्री गणेशजी की प्रतिमा अथवा चित्र के समक्ष ॐ वक्र्तुण्डाय हुं मन्त्र का जाप करके शुद्ध चित्त भाव से प्रार्थना की करें।

जानकारी के लिए बताते चलें की हनुमान जी को गेंदा, गुलाब, कमल एवं सूर्यमुखी के पुष्प, तुलसीपत्र, सिन्दूर, लाल चंदन, ऋतुफल, चूरमा, गुड़-चना, केला, शहद-मुनक्का, लाल लंगोटे एवं लाल ध्वजा काफी प्रिय है इसलिए आप इन सभी चीजों को हनुमान जी को अर्पित करते हैं तो भगवान हनुमान जरूर प्रसन्‍न होंगे इसके अलावा भी तुलसी पत्र पर रामनाम लिख कर चढ़ाने से हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं।

वहीं ध्‍यान रहे की अगर आप उनकी उपासना के दौरान लाल वस्त्र धारण करते हैं व लाल वस्त्र का ही आसन व अन्य प्रयोग के वस्त्र आदि लाल ही प्रयोग करते हैं तो हनुमान जी प्रसन्‍न होते हैं। इसके अलावा ध्‍यान रहे की इस दौरान ‘ब्रह्मचर्य’ का पालन करना अनिवार्य है।

Related Articles

Back to top button