फीचर्डराष्ट्रीयव्यापार

आर्मी के लिए बनी खास डिजाइन की स्पेशल टाटा सफारी स्टॉर्म की डिलिवरी शुरू


नई दिल्ली : टाटा मोटर्स ने सफारी स्टॉर्म की स्पेशल गाड़ियां इंडियन आर्मी को डिलिवर करना शुरू कर दी हैं। लंबे वक्त तक आर्मी को सेवाएं देने वाली मारुति सुजुकी जिप्सी को इन गाड़ियों से रिप्लेस किया जाना है। टाटा भारतीय सेना को कुल 3,192 यूनिट्स की डिलिवरीज करेगा। इंडियन आर्मी के लिए बनी इन सफारी स्टॉर्म यूनिट्स में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कुछ बदलाव हैं। इनका पेंट भी अलग है। फ्रंट और रियर बंपर पर ब्लैकआउट लैम्प्स हैं जो कि एक हॉरिजॉन्टल लाइट बीम को प्रॉजेक्ट करते हैं। कुल मिलाकर देखें तो आर्मी के लिए बनी गाड़ियों को ज्यादा मजबूत बनाया गया है। टाटा सफारी स्टॉर्म में हार्ड टॉप, 800 किलोग्राम लोडिंग क्षमता और एयर कंडिशनिंग आदि फीचर्स शामिल हैं। टाटा मोटर्स ने आर्मी को दी जाने वाली सफारी स्टॉर्म को स्पेशली मैटे ग्रीन कलर से पेंट किया है। इसमें क्रोम का इस्तेमाल नहीं किया गया है। यहां तक कि प्लास्टिक पार्ट्स को भी हरे रंग से रंगा गया है ताकि ये बॉडी के कलर से मैच हों। इसमें फुटबोर्ड और रूफ रेल्स, दो ऐसी ऐक्सेसरीज हैं जिनको हरे रंग से नहीं रंगा गया है। टाटा सफारी के इस आर्मी एडिशन में आगे और पीछे ब्लैक आउट लैंप दिए गए हैं। ऐसा इसलिए ताकि युद्ध जैसी स्थिति में इसे रात में आसानी से देखा न जा सके। इसमें पीछे पिंटल हुक, बोनट पर ऐंटीना और फ्रंट बंपर पर स्पॉटलाइट्स हैं। इंटीरियर के लिहाज से देखें तो इसमें बेहतरीन अंडरबॉडी सेफ्टी दी है। इसका सस्पेंशन भी जबरदस्त बनाया गया है। इसमें हाई ग्राउंड क्लियरेंस, 4 वील ड्राइव और लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस दी गई है। 4 सिलिंडर, टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जो कि 154 बीएचपी का पावर और 400 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है।

Related Articles

Back to top button