Business News - व्यापार

आवासीय रियल्टी क्षेत्र में और घट सकती हैं कीमतें 

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
real-estateमुंबई: आवासीय रियल्टी क्षेत्र में सुस्ती का रुख अगले 6 माह तक और जारी रह सकता है। एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि इस दौरान कीमतों के मोर्र्चे पर स्थिति स्थिर रह सकती है या फिर इसमें और गिरावट आ सकती है। फिक्की-नाइट फ्रैंक की जुलाई-सितंबर की अवधि के लिए धारणा सूचकांक रिपोर्ट में कहा गया है कि त्यौहारी सीजन में भी आवासीय रियल एस्टेट बाजार की सुस्ती दूर नहीं हो सकी। 2015 की तीसरी तिमाही में अंशधारकों की धारणा घटकर 59 पर आ गई, जो 2014 की इसी तिमाही में 71 थी। नाइट फ्रैंक इंडिया के मुख्य अर्थशास्त्री और राष्ट्रीय निदेशक समान्तक दास ने कहा कि मौजूदा त्यौहारी सीजन भी देश के प्रमुख शहरों में आवास क्षेत्र की स्थिति में सुधार नहीं ला पा रहा है।

Related Articles

Back to top button