राज्यराष्ट्रीय

ईद पर भारत-पाक के बीच नहीं बंटी मिठाइयां      

Wagha-borderअमृतसर। सीमा पर तनाव के हालात के बीच ईद के मौके पर पंजाब में वाघा सीमा पर भारत और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच आज मिठाई नहीं बांटी गयी, जो परंपरागत तरीके से हर साल बांटी जाती है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स के सेक्टर कमांडरों के बीच कल देर शाम को हुई फ्लैग वार्ता में दूसरे पक्ष ने आज आयोजित होने वाले समारोह के लिए कोई समय तय करने से इनकार कर दिया। सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी पक्ष ने आज ईद पर मिठाइयों के आदान-प्रदान से इनकार कर दिया। उन्होंने कोई वजह नहीं बताई, लेकिन समझा जाता है कि दूसरी तरफ से बिना उकसावे के गोलीबारी की घटनाओं के मददेनजर जम्मू कश्मीर सीमा पर फैला तनाव एक वजह हो सकती है। इसलिए बीएसएफ ने आज वाघा सीमा पर कोई गतिविधि नहीं की और गेट बंद रहे। दोनों पक्षों के बीच सीमा पर मिठाइयों का आदान-प्रदान एक पुरानी परंपरा है, जिसका मकसद सदभावना बनाये रखना है। दिवाली और दोनों देशों के स्वतंत्रता दिवस पर भी यह परंपरा निभाई जाती है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक रोजाना होने वाली इवनिंग र्रिटीट होने की संभावना है। जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आज पाकिस्तानी जवानों की ओर से मोर्टार दागे जाने और गोलीबारी में पांच ग्रामीणों की मृत्यु हो गयी और 29 लोग घायल हो गये। एजेंसी

Related Articles

Back to top button