राष्ट्रीयव्यापार

एक साल में 85 से बढ़कर 200 रुपये किलो हुई अरहर की दाल

pulses__144197168218_650x425_101915023227दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली:  दाल के दामों में उछाल लगातार जारी है. सरकारी आंकड़े के मुताबिक अरहर की दाल का खुदरा मूल्य बढ़कर सोमवार को 200 रुपये प्रति किलो हो गया जो पिछले साल की इसी समय में 85 रुपये प्रति किलो था.

गौरतलब है कि दालों की जमाखोरी रोकने तथा कीमतों पर लगाम लगाने के इरादे से केंद्र ने आयातकों, निर्यातकों, लाइसेंस प्राप्त खाद्य प्रसंस्करणकर्ताओं के साथ बिग बाजार जैसे बड़े डिपार्टमेंटल दुकान चलाने वाले खदुरा विक्रेताओं के लिये भंडार सीमा लगाई है. साथ ही राज्य सरकारों को जमाखोरी विरोधी कार्रवाई तेज करने तथा कारोबारियों द्वारा कालाबाजारी तथा मुनाफाखोरी पर लगाम लगाने का भी निर्देश दिया गया है.

खाद्य मंत्रालय ने कहा कि कैबिनेट सचिव दैनिक आधार पर कीमत स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कीमतों पर लगाम लगाने के लिये सभी विभागों को आवश्यक जिंसों खासकर दालों की कीमतों पर नजर रखने तथा सभी राज्यों के साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया है.

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में दालों की कीमतों में काफी उछाल आया है. इसका कारण घरेलू उत्पादन में कमी आना है. कमजोर बारिश तथा बेमौसम बारिश से फसल वर्ष 2014-15 (जुलाई-जून) में दालों का उत्पादन 20 लाख टन घटकर 1.72 करोड़ टन रहा.

देश के अधिकतर भागों में खुदरा बाजार में  अरहड़ दाल की कीमत 190 से 200 रुपये किलो तक पहुंच गई है जो एक साल पहले 85 रुपये किलो थी. इसी प्रकार उड़द दाल का भाव बढ़कर करीब 190 रुपये किलो पहुंच गया है जो एक साल पहले 100 रुपये किलो था.

Related Articles

Back to top button