स्पोर्ट्स

कंगारू गेंदबाज ने कहा- महेंद्र सिंह धोनी का विकेट रहा टर्निंग पॉइंट, नहीं तो हार जाते मैच

सिडनी वनडे के ‘मैन ऑफ द मैच’ झाए रिचर्डसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया भाग्यशाली रहा जो अंपायर के गलत फैसले के कारण महेंद्र सिंह धोनी का विकेट मिला. जेसन बेहरनडॉर्फ की गेंद पर 33वें ओवर में धोनी को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया था, जबकि टीवी रीप्ले से गेंद ने लेग स्टंप के बाहर टप्पा खाया था. धोनी डीआरएस नहीं ले सकते थे, क्योंकि अंबति रायडू पहले ही इसे गंवा चुके थे. धोनी के आउट होने से उनकी रोहित शर्मा के साथ 141 रन की साझेदारी टूट गई.

 कंगारू गेंदबाज ने कहा- महेंद्र सिंह धोनी का विकेट रहा टर्निंग पॉइंट, नहीं तो हार जाते मैचरिचर्डसन ने कहा, ‘एक दौर ऐसा था जब वे अच्छी साझेदारी निभा रहे थे और इससे मैच हमारे हाथ से निकलता जा रहा था, लेकिन हम भाग्यशाली रहे जो धोनी को एलबीडब्ल्यू आउट करने में सफल रहे. इसके बाद हमने लगातार विकेट हासिल किए.’ रिचर्डसन ने 26 रन देकर चार विकेट लिए जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने रोहित शर्मा के प्रदर्शन की तारीफ की जिनकी शतकीय पारी भारत के काम नहीं आई.

उन्होंने कहा, ‘रोहित ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. उसे पूरा श्रेय जाता है और उसने परिस्थितियों से अच्छी तरह सामंजस्य बिठाया. उसने संयम के साथ बल्लेबाजी और खाली स्थानों का अच्छा उपयोग किया.’ रिचर्डसन ने कहा, ‘रोहित बेहद खतरनाक बल्लेबाज है और हम इसे जानते थे. इसलिए हमारी रणनीति उसे अधिक से अधिक स्ट्राइक से दूर रखना था.’

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का जोरदार आगाज किया है. कंगारू टीम ने अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की बदौलत मजबूत टीम इंडिया को सिडनी वनडे में 34 रनों से शिकस्त दे दी. रोहित शर्मा की शानदार 133 रनों की शतकीय पारी के बावजूद भारत को हार मिली. ऑस्ट्रेलिया के 289 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारत 50 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 254 रन ही बना पाया और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 34 रनों से जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है.

Related Articles

Back to top button