राष्ट्रीय

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर खुलेगा फास्ट फूड स्टॉल

kanpurकानपुर (दस्तक ब्यूरो)। कानपुर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर जल्द ही यात्रियों को पिज्जा  बर्गर व चाउमिन का स्वाद भी मिल सकेगा। इसके लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेश्न (आईआरसीटीसी) ने स्टेशन परिसर में फास्ट फूड स्टॉल खोलने की तैयारी कर ली है। स्टॉलों के लिए जगह भी निश्चित कर ली गई है। स्टेशन पर आईआरसीटीसी द्वारा एक कैंटीन व एक स्टॉल का संचालन किया जाता है। कैंटीन का ठेका निजी हाथों में दे दिया गया है  लेकिन इस पर नियंत्रण कार्पोरेश्न का ही है। कैंटीन में भी यात्रियों को कई लजीज व्यंजन परोसे जाते हैं। इससे पहले सेंट्रल पर बने दो मॉडुलर स्टॉल पूर्व में कार्पोरेश्न चलाता था  लेकिन अब इन दोनों स्टॉलों पर रेलवे के खानपान विभाग का नियंत्रण हो गया है। स्टेशन कैंट साइड प्लेटफार्म-एक के दोनों छोरों पर एक-एक फास्ट फूड स्टॉल खुलेंगे  जबकि दो स्टाल स्टेशन के सिटी साइड परिसर में खोलने की तैयारी है। एक स्टॉल एक अन्य प्लेटफार्म पर खोला जाएगा। हाल ही में आईआरसीटीसी के कर्मचारियों व रेलवे के वाणिज्य निरीक्षक ने सेंट्रल का संयुक्त मुआयना किया। कार्पोरेशन के लोगों के मुताबिक इन फास्ट फूड स्टॉलों में मुसाफिरों को पिज्जा  बर्गर व चाउमिन आदि भी उपलब्ध हो सकेगी।

Related Articles

Back to top button