फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

जनवरी से बाजार मूल्य पर खरीदना होगा सिलेंडर

cylinder_F newलखनऊ। इंडियन ऑयल के महाप्रबंधक व राज्यस्तरीय समन्वयक यूपी सिंह ने कहा कि एक जनवरी 2015 से पूरे भारत में सब्सिडाइज्ड रसोई गैस के उपभोक्तओं को गैस सिलेंडर बाजार मूल्य पर खरीदना होगा, जिसके लिए डीपीटीएल योजना के अनुसार सब्सिडी की धनराशि सीधे बैंक खाते में दी जाएगी। नई योजना के तहत आधार संख्या न होने पर भी उपभोक्ताओं को सब्सिडी की धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में दी जाएगी। हालांकि आधार संख्या प्राप्त करने पर उनको आधार आधारित सब्सिडी हस्तांतरण पर शिफ्ट होना होगा। उन्होंने बताया कि जो रसोई गैस उपभोक्ता इस योजना में आधार संख्या देकर पहले जुड़े थे उनको 1 जनवरी 2015 से प्रभावी बाजार मूल्य पर सिलेंडर मिल जाएगा और सब्सिडी की धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में दे दी जाएगी। उन उपभोक्ताओं को आगे कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि जो एलपीजी उपभोक्ता 1 जनवरी 2015 या उससे पहले इस योजना में शामिल होते हैं उनको एक बार परमानेंट एडवांस की धनराशि सिलेंडर बुक करते ही मिल जाएगी। जो उपभोक्ता पहले से ही योजना में शामिल हुये थे और 435 रुपये एक परमानेंट एडवांस प्राप्त कर चुके हैं उन्हें अब कोई एडवांस धनराशि नहीं मिलेगी। वर्तमान में परमानेंट एडवांस की धनराशि 568 रुपये हैं। उन्होंने बताया कि जो उपभोक्ता 1 जनवरी 2015 तक इस योजना से जुड़ते हैं उन सभी को बाजार मूल्य पर रसोई गैस सिलेंडर मिलेगी। 1 जनवरी 2015 से 31 मार्च 2015 के बीच योजना में नहीं शामिल हुए एलपीजी उपभोक्ताओं को सब्सिडाइज्ड मूल्य पर सिलेंडर मिलता रहेगा। एजेंसी

Related Articles

Back to top button