अजब-गजबजीवनशैली

जाने गर्मी में मेकअप करने के कुछ खास टिप्स…

गर्मी का मौसम उन लड़कियों के लिए बहुत बुरा होता है जो बिना मेकअप के एक पल भी नहीं रह सकती है. अगर आप चाहती है गर्मियों में भी आपका मेकअप लम्बे समय तक बरक़रार रहे है तो हमारे बताये गए टिप्स आपके बहुत काम आ सकते है.

ये भी पढ़ें: अभी-अभी: सोनिया गांधी ने खाया जहर हॉस्पिटल में हुई… मचा हडकंप, पुरे देश में शोक की लहर…

जाने गर्मी में मेकअप करने के कुछ खास टिप्स...1-फेस पर मेकअप करने से पहले बर्फ के टुकड़े को कपडे में बाँध कर अपने चेहरे पर रगड़े. बर्फ आपके चेहरे के एक्स्ट्रा आयल और पसीने की परत को हटा देता है.

2-मेकअप करने से पहले स्किन को मॉस्चराइस करना बहुत ज़रूरी होता है. ये आपकी स्किन के आयल को करता है और स्किन को हाइट्रेट भी रखता है.

ये भी पढ़ें: दीपिका के घर गुंजी बच्चे की किलकारियां, दिया बेटे को जन्म

3-अपनी आँखों पर आईशैडो लगाने से पहले आईशैडो के ब्रश को एक मिनट तक पानी में डुबो कर रखे, उसके बाद इस ब्रश से आईशैडो लगाए. ऐसा करने से आईशैडो देर तक टिका रहता है.

4-आँखों पर काजल लगाने से पहले आँखों के नीचे और आईलिड्स पर हल्का पाउडर लगाए. ऐसा करने से पसीने से काजल फैलता नहीं है.

5-लिपस्टिक को हांथो पर लगाने से पहले अपने होंठो पर हल्का सा पाउडर लगा ले. हो सके तो गर्मियों में लाइट लिपस्टिक का ही प्रयोग करे.

Related Articles

Back to top button