व्यापार

जीडीपी का आधार वर्ष बदलकर 2011-12 करने पर विचार

GDPनई दिल्ली। अर्थव्यवस्था में आये बदलाव को बेहतर ढंग से परिलक्षित करने के लिये सरकार ने देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की गणना का आधार वर्ष बदलकर 2011—12 करने की प्रक्रिया की शुरुआत की है। वर्तमान में जीडीपी गणना का आधार वर्ष 2004—05 है। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने 2006 में आधार वर्ष को 1993—94 से बदलकर 2004—05 कर दिया था। मुख्य सांख्यिकीविद टीसीए अनंत ने कहा कि हमने जीडीपी गणना के लिये आधार वर्ष में बदलाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। समय बीतने के साथ नये उत्पादों का विनिर्माण हो रहा है और नये आंकड़े जुड़े हैं। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि जीडीपी गणना के तरीके में बदलाव नहीं किया जायेगा। सरकार समय समय पर जीडीपी गणना का आधार वर्ष बदलती रही है। अर्थव्यवस्था में समय के साथ होने वाले बदलावों विशेष तौर पर विनिर्माण क्षेत्र में होने वाले बदलावों को शामिल करने के लिये आधार वर्ष में बदलाव किया जाता है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button