ज्ञान भंडार

दोबारा अतिक्रमण करने पर निगम की टीम ने किया सामान जब्त

गुरुग्राम : नगर निगम की इनफोर्समैंट टीमों ने आज गाड़ोली खुर्द, हीरो होंडा चौक, सिविल अस्पताल के सामने गुरूद्वारा रोड तथा बस स्टैंड के आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों को हटाया। टीमों ने अतिक्रमण हटाने के साथ ही अतिक्रमण करने वालों का सामान भी जब्त किया क्योंकि बार-बार कार्रवाई के बावजूद भी अतिक्रमण करने वाले फिर से अतिक्रमण कर रहे थे। टीमों ने रेहड़ी-पटरी सहित अन्य प्रकार के अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। साथ ही दुबारा से अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी अतिक्रमण करने वालों को दी गई। इनफोर्समैंट टीमों द्वारा गांव झाड़सा में अवैध रूप से चल रही एक मीट शॉप को भी हटाया गया है।

नगर निगम के डीटीपी मोहन सिंह के अनुसार सिविल अस्पताल के सामने तथा बस स्टैंड के आसपास के क्षेत्र में रेहड़ी-पटरी वालों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण राहगिरों को परेशानी होती है तथा यातायात जाम की समस्या बनी रहती है। नगर निगम की टीमें यहां से अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही हैं। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के कारण आमजन को ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर निगम जनहित को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।

Related Articles

Back to top button