निक्की मर्डर केस में बड़ा खुलासा: क्रिमिनल है साहिल की फैमिली! पिता पर है मर्डर का आरोप
नई दिल्ली: दिल्ली में हुए निक्की यादव हत्याकांड में हर दिन बड़े-बड़े खुलासे हो रहे है। बता दें कि आरोपी साहिल ने जहां निक्की से परिवार वालों से छुपकर शादी की हुई थी। वहीं यह बात साहिल के परिवार वालों के नागवार थी। अब तक इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बता दें कि आरोपी साहिल गहलोत आर्य समाज मंदिर में निक्की से शादी कर चुका था। वहीं अब दिल्ली पुलिस साहिल को उसी मंदिर में लेकर पहुंची। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने मंदिर के पुजारी और शादी के वक्त मौजूद रहे गवाहों के बयान दर्ज कर लिए हैं। गहलोत ने यादव की कथित तौर पर हत्या कर दी थी, उसके शव को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में अपने ढाबे के एक फ्रिज के अंदर रख दिया और उसी दिन दूसरी महिला से शादी करने चला गया। 14 फरवरी को हुआ था।
पुलिस ने मामले के सिलसिले में अब तक गहलोत, उसके पिता और चार अन्य – दो चचेरे भाई और दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। वहीं अब खुलासा हुआ है कि 1997 में गांव में आपसी विवाद में साहिल के पिता वीरेंद्र गहलोत ने एक शख्स की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में वीरेंद्र को आरोपी बनाया गया था। इस दौरान वीरेंद्र जेल भी गए थे। निचली अदालत में इस मामले में वीरेंद्र को दोषी करार दिया था. लेकिन इस फैसले के खिलाफ वीरेंद्र ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी और जहां उन्हें बरी कर दिया था।