व्यापार

नीलेकणि: 26 की उम्र में ज्वॉइन किया था इन्फोसिस, 62 में फिर से की वापसी

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में शुमार इन्फोसिस के नॉन एक्जिक्यूटिव चेयरमैन बनाए गए नंदन नीलेकणि ने ट्विट करके जानकारी दी कि 26 साल की उम्र में सबसे पहले इन्फोसिस ज्वॉइन किया था। अब एक बार फिर से 62 साल में उन्होंने कंपनी को ज्वॉइन कर लिया है। 

अभी-अभी: माइक्रोमैक्स ने चीनी स्मार्टफोन कंपनियों को दिया बड़ा झटका, की ये तैयारी…

नीलेकणि: 26 की उम्र में ज्वॉइन किया था इन्फोसिस, 62 में फिर से की वापसी अबकी बार होगी पब्लिक सर्विस
नीलेकणि ने कहा कि अबकी बार इस पारी में केवल पब्लिक सर्विस होगी। उनकी जिम्मेदारी कंपनी को एक सही और स्थिर मार्ग पर बढ़ाने की हैं। इसके साथ ही वो चाहते हैं कि कंपनी में असहमतियां दूर हों।

ये एक काम लड़की के दिल में जगा देगा प्यार, जरा आजमाकर तो देखिए….

नीलेकणि ने निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां तब तक रहना चाहता हूं, जब तक जरूरी हो। इसके साथ ही कंपनी में कार्पोरेट गवर्नेंस के सर्वोच्च मानक कायम रखने को प्रतिबद्ध हैं। कंपनी की स्वतंत्र निदेशक किरण मजूमदार शॉ ने कहा कि हर किसी को भरोसा है कि नीलेकणि कंपनी को विवाद से बाहर निकालेंगे। 

10 हजार रुपये से 10 अरब डॉलर का सफर
नीलेकणि ने कहा कि उन्होंने 1981 में 10 हजार रुपये से कंपनी की स्थापना की थी, जिसकी कमाई अब 10 अरब डॉलर से अधिक हो गई है।   

 
 

Related Articles

Back to top button