अन्तर्राष्ट्रीय

पाक में चार आतंकवादियों की मौत

pak  पाकिस्तान में एक मुठभेड़ में चार आतंकवादियों की मौत हो गई तथा दो पुलिस जवान भी घायल हो गए हैं।  प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान के चार आतंकवादी यहां हब राजमार्ग पर हुई एक मुठभेड़ के दौरान मारे गए। सीआईडी पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक चौधरी असलम ने बताया कि आतंकवादियों के कब्जे से करीब २०० किलोग्राम विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि हब राजमार्ग पर बीती देर रात एक ट्रक को रोके जाने के बाद मुठभेड़ हुई। ट्रक बलूचिस्तान प्रांत से कराची की ओर आ रहा था। असलम ने बताया, जब ट्रक रूका तो टीटीपी के आतंकवादी ने गोलीबारी शुरू कर दी जिस पर सीआईडी पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी में चार आतंकवादी मारे गए जिनमें से दो की पहचान विस्फोटक उपकरण और बम बनाने वालों के रूप में की गयी है। असलम ने बताया कि ट्रक से करीब २०० किलोग्राम विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद किए गए हैं। इस गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। असलम ने बताया कि यह समूह कराची के विभिन्न हिस्सों और विशेष रूप से मई के चुनाव के दौरान कई बम हमलों की घटनाओं में शामिल रहा है । जसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाने की मांग की जा रही थी। इसी के तहत सर्च कार्रवाई की गई थी जिसमें चार आतंकी ढेर हो गए। 

Related Articles

Back to top button