BREAKING NEWSPolitical News - राजनीतिTOP NEWS

प्रियंका के खिलाफ लगे पोस्टर, लिखा- देख चुनाव पहन ली साड़ी, नहीं चलेगी होशियारी

अमेठी : पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान संभाल रही प्रियंका गांधी के अमेठी पहुंचने से पहले पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. उनके खिलाफ मुसाफिरखाना कस्बे में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में लिखा गया है, ‘क्या खूब ठगती हो क्यों पांच साल बाद ही अमेठी दिखती हो.’ साठ साल का हिसाब दो. पोस्टर में आगे लिखा है, ‘देख चुनाव पहन ली सारी नहीं चलेगी होशियारी’ लिखा हुआ. इन पोस्टर पर सपा छात्रसभा के नेता जयसिंह प्रताप यादव की तस्वीर लगी हुई है. वहीं, जयसिंह प्रताप यादव ने इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की है. सपा नेता ने कहा, “कुछ अराजक तत्वों ने मेरे फोटो का गलत इस्तेमाल किया है, जबकि इस तरह कोई पोस्टर मेरे और सपा कार्यकर्ताओं द्वारा नहीं लगाया गया. यह मुझे और प्रियंका गांधी को बदनाम करने की कोशिश है.” गौरतलब है कि प्रियंका गांधी बुधवार को अमेठी पहुंच रही हैं. प्रियंका दोपहर डेढ़ बजे मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के माध्यम से अमेठी के कार्यकर्ताओं से बैठक करेंगी. इस दौरान अमेठी लोकसभा के 1953 कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. प्रियंका का यह कार्यक्रम मुसाफिरखाना के एएच इंटर कॉलेज में होगा. गौरतलब है कि इससे पहले उन्होंने प्रयागराज से काशी तक बोट पर गंगा यात्रा की थी. प्रियंका गांधी की कांग्रेस के ‘उदार हिंदुत्व’ के मुद्दे से बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश है.

Related Articles

Back to top button