व्यापार

फ्लिपकार्ट पर चोरी का आरोप, पुलिस ने भेजा नोटिस

दस्तक टाइम्स / एजेंसी
flipkartनई दिल्ली : ई-कामर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट को दिल्ली पुलिस ने नोटिस भेजा है। पुलिस ने छह लोगों की गिरफ्तारी और उनके पास से करीब एक करोड रूपए के महंगे मोबाइल फोन बरामद होने के बाद यह नोटिस भेजा गया है। इनमें से कई फोन ई-कामर्स कंपनी की वेबसाइट के जरिए बेचे गए। पुलिस उपायुक्त (आईजीआई एयरपोर्ट) दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि यह नोटिस कंपनी के सीईओ के नाम से भेजा गया है। कंपनी से उसकी वेबसाइट के जरिए कथित रूप से बेचे गए मोबाइल फोनों की चोरी के सिलसिले में जांच में शामिल होने को कहा गया है। गुप्ता ने कहा कि कुल मिलाकर 209 फोन बरामद किए गए हैं और जांच जारी है। फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने कहा कि फ्लिपकार्ट डिजिटल मार्केट प्लेस है। 40,000 से अधिक विक्रेताओं में से प्रत्येक को कडे दिशा-निर्देशों का पालन करना होता है।

Related Articles

Back to top button