अजब-गजब
ब्यूटी क्वीन होकर नाबालिग लड़के को भेजती थी अश्लील फोटो, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ब्यूटी क्वीन का खिताब हासिल करने वाली एक महिला नाबालिग लड़के को न्यूड फोटो भेजती थी. 15 साल के लड़के को अश्लील फोटो भेजने के जुर्म में ब्यूटी क्वीन को अगर दोषी करार दिया जाता है तो उन्हें 20 साल तक की सजा हो सकती है.
ये मामला अमेरिका के केन्टुकी का है. 28 साल की रैमसे बिर्से को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. ब्यूटी क्वीन रह चुकी महिला स्कूल में बतौर साइंस टीचर काम कर रही थी. शादीशुदा महिला ने अपने ही एक छात्र को अश्लील फोटो भेजे थे. पैरेंट्स ने जब छात्र के फोन में अश्लील फोटोज देखें तो पुलिस को जानकारी दी.
अधिकारियों ने कहा है कि महिला ने स्नैपचॉट पर फोटो भेजने की बात स्वीकार की है. तस्वीरें अगस्त से अक्टूबर के बीच भेजी गई थीं. 2004 में रैमसे को मिस केन्टुकी का खिताब मिला था. 2016 में उन्होंने शादी भी कर ली थी.