उत्तर प्रदेशलखनऊ

भूषण इंडस्ट्रीज के एजीएम को लूटा

acr300-563d0aa158c36lootदस्तक टाइम्स/एजेंसी-लखनऊ:  हापुड़ जाने के लिए गाजियाबाद से कार (टैक्सी) में बैठे भूषण इंडस्ट्रीज के सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) को बदमाशों गन प्वाइंट पर लूट लिया और एनएच-24 स्थित डूहरी पेट्रोल पंप के पास फेंक गए।

एजीएम से लूट की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पिलखुवा के सीओ और कोतवाल ने घटनास्थल का मुआयना भी किया।

हापुड़ के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी मदनलाल उड़ीसा में भूषण इंडस्ट्रीज में सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) के पद पर कार्यरत हैं।

पुलिस के अनुसार दिवाली की छुट्टी पर उड़ीसा से आए मदनलाल रविवार शाम गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरे। यहां से वे हापुड़ जाने के लिए कंबाइंड टैक्सी (कार) में बैठ गए।

कार में चालक के अलावा तीन और सवारियां बैठी हुईं थीं। गाजियाबाद सिटी पार होते ही सवारी बनकर बैठे बदमाशों ने मदनलाल को गन प्वाइंट पर ले लिया। बदमाशों ने उनसे 10 हजार रुपये, सोने की अंगूठी, मोबाइल लूट लिया।

लूट के बाद बदमाश सहायक महाप्रबंधक को डूहरी पेट्रोल पंप के पास फेंक गए। उन्होंने किसी राहगीर की मदद से पिलखुवा के सीओ और कोतवाल को सूचना दी।

कोतवाल दीपक त्यागी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

 

Related Articles

Back to top button