फीचर्डराष्ट्रीय

मनीष सिसोदिया ने CM केजरीवाल पर लगे आरोपों को नकारा

नई दिल्ली : कपिल मिश्रा के आरोपों को लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि राज्य में पेयजल आपूर्ति का संकट है। विधायकों को कोसा जा रहा है। इस बात की जानकारी मैंने कपिल मिश्रा को दी थी कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंत्रीमंडल में फेरबदल करने वाले है। इसके बाद कपिल मिश्रा ने यह आरोप लगाए है। उन्होंने कपिल मिश्रा के आरोपों को उलजुलूल बताया और कहा कि इन आरोपों पर कोई भी सही नहीं ठहरा सकता है।

मनीष सिसोदिया ने CM केजरीवाल पर लगे आरोपों को नकारा

उनका कहना था कि दिल्ली में लोग पीने के पानी के लिए परेशान थे। ऐसे में दिल्ली के लोगों को पानी मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा कार्य किया गया था और मंत्रिमंडल में बदलाव किया था। इस मामले में कपिल मिश्रा को बताया था कि एमसीडी चुनाव के दौरान भी इसी तरह की परेशानी आई और अब मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल में बदलाव कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: 55 लाख कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले, कैबिनेट ने 7वें वेतन आयोग को दे दी मंजूरी

मगर इसके बाद कपिल मिश्रा का इस तरह का बयान सामने आया। यह बेहद बेबुनियाद है। राज्य के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने इस मामले में केवल इतना ही कहा और फिर प्रेस काॅन्फ्रेंस से चले गए।

Related Articles

Back to top button