Lucknow News लखनऊNational News - राष्ट्रीय

यूपी: बेसिक शिक्षा मंत्री ने दिया बेतुका बयान

up ministerबलिया: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नसीहत के बावजूद भी नेता विवादित बयान देने से नहीं चूक रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण बलिया के एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में देखने को मिला। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने शानिवार को बलिया के बेरुआरबारी ब्लॉक के मैदान में रिटायर्ड शिक्षक सम्मान समारोह में पहुंचे थे। रामगोविंद चौधरी की मौजूदगी में स्कूल की छुट्टी होने के बावजूद स्कूली छात्राओं से मजदूरी कराई गई। छोटी-छोटी बच्चियों से खाने के पैकेट बंटवाए गए, मगर मंत्री जी ने इस पर अफसोस जताने के बजाय कहा कि स्कूल के कार्यक्रम में बच्चे नहीं बाटेंगे, तो क्या हम और मजदूर बांटेंगे? अखिलेश सरकार में सिर्फ नेता और कार्यकर्ता ही बेलगाम नहीं हैं, बल्कि उनके चहेते मंत्री भी बेलगाम हैं। दो दिन पहले अखिलेश यादव ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को जमीन का काम छोड़ कर जमीनी काम में लगने की नसीहत दी थी, मगर यह नसीहत उनके मंत्री मानने से इनकार कर रहे हैं। रामगोविंदद चौधरी ने कहा कि जमीन कहा कब्जा हो रहा है। अखिलेश जी ने मीडिया को शांत करने के लिया ऐसा कहा है, अखिलेश जी का यह आरोप नहीं, बल्कि दुलार के शब्द हैं।

Related Articles

Back to top button