साध्वी रेप केस में सजा होने के बाद राम रहीम और डेरा सच्चा सौदा को काफी नुकसान हुआ। अब एक और झटका लगा है, जिससे करोड़ों का फटका लगा सकता है। दरअसल, डेरामुखी गुरमीत सिंह डेरे का बिजनैस बढ़ाने की दौड़ में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा था।
एमएसजी के नाम पर 151 किराना उत्पादों का उत्पादन शुरू करने के अतिरिक्त डेरामुखी ने अब मोबाइल उद्योग में भी पैठ बना ली थी। इसके लिए एक निजी मोबाइल कंपनी से टाईअप भी किया गया था। लेकिन अब चूंकि डेरामुखी को सजा हो गई है, उसके बाद से डेरे के सभी कारोबार ठप ही पड़े हैं।
इसी कड़ी में डेरे की एमएसजी मोबाइल कंपनी भी खटाई में पड़ गई है। इसका भविष्य भी अब संशय में घिरा है।
एमएसजी मार्का के थे मोबाइल
डेरे ने अभी हाल में ही इस मोबाइल कारोबार की शुरूआत की थी। करीबन साढ़े चार हजार रुपये में ‘एमएसजी’ मार्का के 3जी और 4जी मोबाइल लांच किए गए थे। दरअसल, इसके लिए एक मोबाइल कंपनी से टाइअप था। जिसने डेरे के लिए एमएसजी मार्का से मोबाइल तैयार करने थे। एमएसजी मोबाइल कारोबार का क्रेज डेराअनुयायी में जबरदस्त बना। काफी संख्या में डेराअनुयायियों ने एडवांस मनी जमा करवाकर इसे बुक करवाए।
इतना ही नहीं डेरे की ओर से अपने प्रबंधन के अंतर्गत ब्लाक मेंबरों तक की ड्यूटी लगाई गई। इन मेंबरों ने भी डेराप्रेमियों से मोबाइल बुकिंग के लिए एडवांस मॅनी कैश प्राप्त की और डेरे में जमा करवाई। उसके बाद एमएसजी मोबाइल का वितरण शुरू किया गया। लेकिन एडवांस बुकिंग बहुत ज्यादा होने की वजह से डिमांड के मुताबिक सप्लाई नहीं हो पाई। इसलिए बहुत से डेराप्रेमी एडवांस मॅनी जमा करवाने के बावजूद आज तक एमएसजी मोबाइल लेने के लिए वेटिंग में हैं।
इस मोबाइल प्राप्ति के लिए अनुयायियों की भारी रकम अभी तक फंसी हुई है। कुछ डेरा अनुयायियों ने बताया कि मोबाइल लांच के बाद अभी धीरे-धीरे मोबाइल आ रहे थे। लेकिन अभी काफी समय से सप्लाई नहीं हो पा रही थी। अब तो ये प्रोजेक्ट भी खटाई में पड़ गया है। डेराप्रेमियों को एडवांस बुकिंग के बदले मोबाइल मिल पाएंगें या नहीं? ये भी अभी तक कुछ साफ नहीं है।