राज्यराष्ट्रीय

रेल मंत्री ने की पीड़ितों के लिए सहायता राशि की घोषणा

train accident_1नई दिल्ली। रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मंगलवार देर रात हुए रेल हादसे में मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने घायलों के लिए भी सहायता राशि की घोषणा की।रेल मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट पर बुधवार को किए गए ट्विट के अनुसार, ‘‘उन्होंने (मंत्री) ने मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए एक-एक लाख रुपये और सामान्य रूप से घायलों के लिए बीस-बीस हजार रुपये की सहायता राशि की घेषणा 30 सितंबर को की।’’ट्विट के मुताबिक, मंत्री ने घायलों का बेहतर इलाज कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मंगलवार रात करीब 11.30 बजे लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस और कृषक एक्सप्रेस के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए। हादसा चालक द्वारा सिग्नल की अनदेखी किए जाने के कारण हुआ बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button