फीचर्ड

रैली में तेजस्वी बोले- 28 साल के नौजवान से डर गए नीतीश

पटना : राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की ‘देश बचाओ-भाजपा भगाओ रैली’ में विपक्ष की एकता देखने को मिल रही है। लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के अलावा शरद यादव, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, गुलाम नबी आजाद, सीपीआई नेता डी राजा, कांग्रेस के हनुमंत राव, डीएमके के एलांगोवन, एनसीपी के तारिक अनवर मंच पर मौजूद हैं। लालू यादव ने मंच पर शरद को गले लगाकर उनका स्वागत किया। वहीं, अखिलेश के साथ धर्मेंद्र यादव भी मौजूद है। मैदान के अंदर और बाहर समर्थकों का जमावड़ा है। लाखों की संख्या में लोग रैली में पहुंचे हैं। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार साधते हुए कहा कि नीतीश 28 साल के नौजवान से डर गए। सृजन घोटाले पर तेजस्वी ने कहा कि इसमें बीजेपी और जेडीयू के लोग शामिल है। महागठबंधन तोड़ने पर तेजस्वी ने कहा कि तेजस्वी तो बहाना था, उन्हें तो सृजन घोटाला छुपाना था। उन्होंने बताया कि सृजन घोटाले में 2 लोगों की मौत हो चुकी है। जो मुख्य आरोपी था, जो सब जानता था, उसकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा, ‘नीतीशजी बताइए अब कहां गया आपका सिद्धांत। नरेंद्र मोदी बिहार आए थे, उन्होंने नीतीशजी के डीएनए को गाली दिया। नीतीशजी धोखेबाज है। ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको नीतीशजी ने ठगा नहीं। उन्होंने जॉर्ज फर्नांडिस, दिग्विजय सिंह, शरद यादव, महागठबंधन के लोगों को धोखा देने का काम किया। तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन टूटा नहीं है। असली जदयू हमारे अभिभावक शरद यादव का है। उनको डराया गया कि आप रैली में नहीं जाएंगे। नीतीशजी ने कहा कि संघ मुक्त भारत का निर्माण करना है। आज वो उन्हीं के साथ चले गए। तेजस्वी ने कहा कि नीतीशजी मेरे चाचा है और रहेंगे लेकिन वो अच्छे चाचा नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि ये लोग आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। मैं पीएम से अपील करता हूं कि 2 करोड़ लोगों को रोजगार दें और हर किसी के खाते में 15 लाख जमा करें।

Related Articles

Back to top button