लखनऊः दिवाली तक इस रूट पर नहीं चलेंगी सिटी बसें
इसके साथ ही व्यापारियों ने मेट्रो की बैरीकेडिंग को पीछे कर ज्यादा जगह देने की भी मांग की है। ट्रैफिक पुलिस ने परिवहन विभाग के अफसरों से बातचीत करने के बाद िदवाली तक के लिए इस रूट पर बसों का डायवर्जन कर नई व्यवस्था लागू कर दी है।
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, आलमबाग में मेट्रो निर्माण के चलते सड़क पर लगी बैरिकेडिंग की वजह से सड़क संकरी हो गई है। बाकी सड़क पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। इससे यहां पर रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है।
ट्रैफिक पुलिस ने परिवहन विभाग के अफसरों से संपर्क कर दिवाली तक बसों के रूट का डायवर्जन किया। इसके अलावा व्यापारियों ने मेट्रो की बैरीकेडिंग को पीछे हटाने के लिए कहा ताकि सड़क चौड़ी हो सके। वहीं बंद पड़े कटों को दोबारा खुलवाने को कहा। मेट्रो अधिकारियों ने जल्द ही उसमें सुधार करने का आश्वासन दिया है।
आलमबाग व्यापार मंडल के प्रशांत भाटिया ने बताया कि मेट्रो की बैरीकेडिंग लगने से लोगों का पैदल गुजरना भी मुश्किल हो गया है। हालांकि खुदाई मार्ग पर बैरीकेडिंग पीछे न होने की बात कही। बाकी जहां पर निर्माण पूरा हो चुका है उस जगह पर बैरीकेडिंग को पीछे करने की मेट्रो अधिकारियों ने हामी भर ली। वहीं सड़क पर अतिक्रमण हटाने पर ट्रैफिक पुलिस पीछे हट गई।