International News - अन्तर्राष्ट्रीय

लश्कर और जमात उद दावा के वित्तिय नेटवर्क को तोड़ेंगे भारत और अमेरिका

qqवाशिंगटन (एजेंसी)। भारत और अमेरिका ने लश्कर तैयबा, जमात उद दावा, हक्कानी नेटवर्क और इन आतंकी संगठनों से जुड़े अन्य आतंकी गुटों की धन जुटाने की गतिविधियों पर मिलकर निशाना साधने पर सहमति जतायी है। दोनों देशों द्वारा इस संबंध में निर्णय कल वित्त मंत्री पी चिदंबरम और अमेरिकी वित्त मंत्री जैक ल्यू के बीच हुई बैठक में किया गया। भारत और अमेरिका दोनों आतंकी खतरों से लगातार जूझ रहे हैं। हाल ही में अमेरिका में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति बराक ओमाबा से आतंक की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई थी। दोनों नेताओं ने इस पर साथ मिलकर मुकाबला करने की बात कही थी। इस बैठक में लिए गए इस महत्वपूर्ण को उसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button