ब्रेकिंगराजनीति

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, पुरी से चुनाव लड़ेंगे सम्बित पात्रा

नई दिल्ली : लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 36 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इनमें से 23 उम्मीदवार आंध्र प्रदेश के हैं, जहां पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होगा। उम्मीदवारों की यह लिस्ट शुक्रवार को देर रात जारी की गई। इनमें सबसे चर्चित नाम बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का है, जो ओडिशा की पुरी सीट से चुनावी समर में उतरेंगे। आंध्र प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र के छह उम्मीदवार और ओडिशा के पांच उम्मीदवारों का इस लिस्ट में नाम है। इस लिस्ट में असम और मेघालय के लिए भी एक-एक नाम हैं।

इससे पहले बीजेपी ने 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी और दूसरी लिस्ट में एकमात्र उम्मीदवार घोषित करते हुए दमन और दीव से लालू भाई पटेल के नाम का ऐलान किया था।इस तरह अब तक कुल 221 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button