टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की आए दिन पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से तुलना होती है। दिग्गजों का कहना है कि विराट कोहली दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जो सचिन तेंदुकर के रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। आइए इसी कड़ी में जानते हैं कि साल 2019 में कोहली सचिन के कौन से रिकॉर्ड पर कब्जा जमा सकते हैं।
सचिन तेंदुलकर ने विदेशी मैदानों पर वन-डे क्रिकेट में 5065 रन बनाए हैं, जबकि इस मामले में कोहली 4208 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। साल 2019 में विश्व कप के अलावा टीम इंडिया को कई द्विपक्षीय वन-डे सीरीज भी खेलनी हैं। ऐसे में कोहली सचिन का यह रिकॉर्ड आसानी से अपने नाम कर सकते हैं।
सचिन तेंदुलकर ने वन-डे में 49 शतक बनाए हैं जिनमें से टीम इंडिया को 31 में जीत मिली है। जबक कोहली ने 38 शतक बनाए हैं जिसमें टीम को 31 बार जीत मिली है। अगर कोहली आठ शतक लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाते हैं तो वह सर्वाधिक सेंचुरी के साथ टीम को जीत दिलाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा चार शतक बनाए हैं। इस मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा तीन-तीन शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। फरवरी में यदि कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो शतक बनाते हैं तो वह सचिन से आगे निकल जाएंगे।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 39 शतक बनाए हैं। जबकि कोहली इस मामले में उनसे सिर्फ एक शतक पीछे हैं। दूसरी पारी में कोहली ने बल्लेबाजी करते हुए 38 शतक ठोके हैं।
सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 20000 रन 453 पारियों में पूरे किए थे। जबकि कोहली 19000 रन 399 पारियों में पूरे कर चुके हैं। उम्मीद है कोहली इस रिकॉर्ड पर भी आसानी से कब्जा कर लेंगे।