राजनीतिराष्ट्रीय

शरीयत में हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं

जयपुर। अखिल भारतीय मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव मौलाना फजलुर्रहीम मुजादीदी ने कहा कि षरीयत में हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि आजादी से लेकर देश के अहम कामों में मुस्लिमों का अहम योगदान रहा। केंद्र सरकार मुसलमानों का चेहरा न बदले। अब लोगों में नफरतें पैदा की जा रही हैं। कभी गौरक्षा के नाम पर हत्याएं तो कभी लव जेहाद जैसे मुद्दों पर दहशत फैलाने का काम किया जा रहा है। अब मुसलमान हर मामले में पिछड़ रहें हैं, बात चाहे शिक्षा की हो, रोजगार की हो या और भी किसी बुनियादी जरूरत की। हर जगह मुस्लिमों के हालात पिछड़ने वाले हैं।
इससे पहले आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बाबरी मस्जिद राम जन्मभूमि विवाद पर अपना पूर्व का रुख दोहराते हुए कहा कि मस्जिद के लिए समर्पित जमीन न तो बेची जा सकती, न उपहार में दी जा सकती और इसे ना ही त्यागा जा सकता।

Related Articles

Back to top button