संकष्टी गणेश चतुर्थी में सफलता पाने के लिए करें ये उपाय
24 जनवरी पवित्र माघ मास की संकष्टी गणेश चतुर्थी है. गुरुवार का अच्छा शुभ पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र है. गणेश जी हर संकट दूर करेंगे. इस नक्षत्र में गणेश जी जो बोलोगे वह मनोकामना पूरी होगी. नौकरी व्यापार में हर संकट दूर करेंगे. पुरानी ख़ुशी के दिन वापस आएंगे. गणेश जी प्यार की बाधा दूर करेंगे. शादी तो गणेश जी ही कराते हैं. गणेश जी गलत संगत से बचाकर वापस लाएंगे. माघ मास की संकष्टी चतुर्थी है. गुरुवार की संकष्टी गणेश चतुर्थी है. सारे शुभ काम फिर बनेंगे.
चतुर्थी का व्रत करें -गणेश जी को दूर्वा घास की माला चढ़ाएं
पीले फूल केले और पीले लड्डू चढ़ाएं
पीले गेंदे फूल से पुष्पांजलि दें.
कोई आपसे गुस्सा हो गया हो, परेशान कर रहा हो
रिश्तेदारी या दोस्ती में फूट पड़ गई हो
प्रेम में अब बिलकुल नहीं पट रही हो
रोज झगड़े होते हैं तो करें ये उपाय
केले या पीपल का पत्ता लाएं
हल्दी से स्वस्तिक बना दें ,गणेश जी के सामने रख दें
गणेश जी को गेंदे फूल की माला चढ़ाएं
गणेश जी को चार लड्डू भोग लगा दें
गुलाब की अगरबत्ती जलाएं
मंत्र जाप करें –ॐ विघ्न विनाशाय नमः
गणपति जी को लड्डू के साथ मीठे काले अंगूर चढ़ाएं और प्रसाद ग्रहण करें
जो लम्बाई बढ़ाती है, हड्डियां मज़बूत करती है
मोटापे और चर्बी को कम करती है
दिमाग और आँखें तेज करता है
ब्लड प्रेशर और धड़कन को कंट्रोल करता है
उनकी किडनी को ख़राब होने से बचाता है
कोई भी बुखार कम कर देता है
उसमें कैल्शियम, पोटैशियम, जिंक बीटा, केरोटीन ,सोडियम , फॉस्फोरस
आयरन होता है , विटामिन ए ,बी और सी होता है
जो हमारी हड्डियों को मज़बूत करता है
लम्बाई बढ़ाता है। शुगर और ब्लड प्रेशर कण्ट्रोल करता है
त्वचा चमकाता है आँखें तेज़ करता है
काले अंगूर में विटामिन A, C, और B होता है
जिससे आँखें तेज़ होती है और त्वचा सुन्दर होती है
रोज एक करेले की सब्जी का सेवन करो.
अच्छी सेहत के साथ साथ करेला अच्छी नौकरी धन देता है और फिजूलखर्ची
को नियंत्रित करता है
काले अंगूर में एंटी ऑक्सीडेंट होता है
शरीर की जहरीली वस्तुओं को बाहर निकालता है
इसे खाने से पेट के अल्सर और कैंसर की संभावना कम हो जाती है
पेट की आँतों को दुरुस्त रखता है.
विटामिन C कैंसर सेल से रक्षा करता है.
उस में प्रचूर मात्रा में फाइबर होता है
जो बी पी को नियंत्रित करती है.
घर में काले हो मंगल बुध शनि बलवान होता है
काफी धन आना शुरू हो जाता है
आज दोपहर 2 . 37 बजे के बाद रवि योग और रवि पुष्य योग है
कोई भी काम शुरू करें, सफलता मिलेगी.