सपा नेता आजम खां पर अब तक 81 केस हुए दर्ज, खुल सकता है पुराना चिठा
सपा सांसद आजम खां के खिलाफ अब तक दर्ज 81 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। आजम खां के लिए आने वाले दिन और मुश्किलों भरे हो सकते हैं। उनपर लगे कई गंभीर आरोपों को देखते हुए अब आजम की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी चल रही है। जानकारों का कहना है कि आजम का नाम भू-माफिया के तौर पर दर्ज कराए जाने के बाद से ही उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने व आगे की कार्रवाई पर प्रदेश सरकार ने मन बना लिया। आजम के करीबी भी इसकी लपेटे में आएंगे। उन्हें चिह्नित किया गया है।
सूत्रों का कहना है कि जल्द हिस्ट्रीशीट खोले जाने की कवायद को अमली जामा पहनाया जाएगा। इसके बाद गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही शुरू की जा सकती है। संभावित कार्रवाई पर फिलहाल कोई अफसर औपचारिक रूप से बोलने को तैयार नहीं हैं।
वहीं, रामपुर के डीएम आंजनेय कुमार ने कहा कि गैंगस्टर एक्ट पर उनके पास फिलहाल प्रस्ताव नहीं आया है। पुलिस कप्तान डॉ. अजय पाल शर्मा ने कहा कि आजम पर दर्ज मुकदमों में कई में गंभीर आरोप हैं।