उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्ड

सीएम अखिलेश ने शूटर जीतू राय को किया सम्मानित

44869809लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को यहां अपने सरकारी आवास पर रियो ओलम्पिक खेल-2016 में हिस्सा लेने वाले शूटर जीतू राय को 10 लाख रुपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जीतू वर्तमान में 11वीं गोरखा रेजीमेंट लखनऊ में कार्यरत हैं। इस मौके पर मध्य कमान के जीओसी मेजर जनरल विनोद शर्मा एवं सांसद डिम्पल यादव भी उपस्थित थीं।

मुख्यमंत्री ने जीतू राय को शुभकामना देते हुए कहा कि इन्होंने अपनी प्रतिभा की बदौलत विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं में कई पदक प्राप्त किए हैं। अभी इनकी उम्र कम है, इसलिए भविष्य में सम्पन्न होने वाले ओलम्पिक सहित अन्य प्रतियोगिताओं में निश्चित रूप से पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने जीतू राय को कठोर परिश्रम करने एवं अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित रहने की सलाह दी। 

ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार ने रियो ओलम्पिक खेल-2016 में प्रतिभाग करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को 10-10 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि पुरस्कार स्वरूप देने का निर्णय लिया था, जिसके क्रम में जीतू राय को सम्मानित किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button