बहुत सारे लोग कोल्ड काफी को हॉट के मुकाबले कम एसिडिक मानते हैं। शोधकर्ताओं ने इस बात पर भी स्टडी की जिसमें यह पता लगा कि कोल्ड और हॉट दोनोंकॉफी में एसिडिटी लेवल बराबर होता है। अगर आप भी यह सोचते थे कि कोल्ड काफी कम एसिडिक होती है तो ऐसा नहीं है।
आखिर में हम आपको बताना चाहेंगे कोल्ड कॉफी में बहुत ज्यादा कैफीन कंसंट्रेशन होता है, इसलिए जिन लोगों को नींद न आने की परेशानी है उन्हें इसको पीने से बचना चाहिए और अगर आप पी भी रहे हैं तो बैड पर जाने से कम से कम चार घंटे पहले इसे पीएं।