अद्धयात्म

44 साल बाद अर्ध चंद्रमा का दुर्लभ संयोग चमकाएगा इन 5 राशियों की किस्मत, हो जायेंगे मालामाल

यह तो हम सभी जानते है की हमारे वायुमंडल के नवग्रह हमेशा ही गतिशील रहते है और इनके चाल में कभी कभी कुछ ना कुछ परिवर्तन भी आता ही रहता है और इन परिवर्तन का सीधा असर हमारे जीवन पर पड़ता है ऐसा ज्योतिष शास्त्र में भी वर्णित है |

44 साल बाद अर्ध चंद्रमा का दुर्लभ संयोग चमकाएगा इन 5 राशियों की किस्मत, हो जायेंगे मालामालकभी कभी इन ग्रहों का परिवर्तन हमारे जीवन में खुशियाँ लेकर आता है तो वहीँ कभी गम भी ला देता है इसीलिए मनुष्य का जीवन कभी एक जैसा नहीं होता हमेशा जीवन में खुशियाँ और गम लगे रहते हैं|

जन्म कुंडली में मौजूद सभी नौ ग्रह, अपनी-अपनी तरह से जातक को प्रभावित करते, उसके जीवन पर अपना असर छोड़ते हैं। अगर शुभ ग्रह अच्छी स्थिति में हैं तो इसका फल भी जातक को मिलता है और अशुभ ग्रह अच्छी स्थिति में हैं तो इसका नकारात्मक परिणाम भी भुगतना पड़ सकता है।

जिस प्रकार मन के बिना हम कोई भी कार्य नहीं कर सकते उसी तरह से चन्द्रमा के बिना ज्योतिष शास्त्र अधूरा है। चंद्र राशि के आधार पर ज्योतिषी किसी भी जातक के भविष्य फल कहते है।

ज्योतिष में जिस प्रकार सूर्य राजा है उसी प्रकार चंद्रमा रानी है। चंद्रमा वस्तुतः हमारे मन और भावना का प्रतीक है और यही वजह है की ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चन्द्रमा को नवग्रहों में सबसे बहुत महत्व दिया जाता है

ज्योतिष के अनुसार चन्द्रमा ग्रह का स्वभाव बहुत ही संवेदनशील है और यह ठंडी प्रकृति का होता है | ज्योतिष में चन्द्रमा निम्न विषयो का कारक होता है मन,जल, गर्भाधान,शिशु अवस्था, व्यवहार, उत्तर पश्चिम दिशा, माता, दूध, और मानसिक शांति, विदेश यात्रा इत्यादि का कारक है।

इस वर्ष 2018 में 44 साल बाद ऐसा दुलर्भ संयोग बन रहा है जिसमे चन्द्रमा कुछ राशियों के जीवन में काफी बदलाव लाने वाला है जिससे इनकी किस्मत चमक जाएगी और इन्हें आर्थिक धन लाभ भी मिलने के योग बन रहे है|तो आइये जानते है कौन सी है वो 5 राशियाँ जिनपर चन्द्रमा के इस महासंयोग से लाभ मिलने वाला है|

मेष राशि

44 साल बाद बने चन्द्रमा के इस महासंयोग से मेष राशि वालों की किस्मत चमकने वाली है |इस राशि के जातकों पर माँ लक्ष्मी जी की विशेष कृपा बनेगी |इनके आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा और खूब सारा धन लाभ भी होगा |परिवार में शांति का माहौल बना रहेगा और सभी दुख भी दूर होंगे |

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए 44 साल बाद बन रहे इस अर्ध चंद्र योग से इनके जीवन में खूब सारी खुशियाँ आएँगी |इन जातकों के ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा सीधी पड़ रही है जिसके कारण इन्हें धन की प्राप्ति होने के योग बन रहे हैं |इन राशि के जातकों का समाज में मान सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी |

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए भी अर्द्ध चन्द्रमा का ये महासंयोग काफी शुभ सन्देश लेकर आया है |इस राशि के जातकों को धन आने के कई अवसर मिलने के योग बन रहे हैं |

आपको अपने कार्यस्थल पर आपके बहुत से कुछ ऐसी खुशखबरी या प्राप्त हो सकती हैं जिसकी आप कामना भर करते थे |आप अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं जिससे आपको अत्यधिक धन लाभ की प्राप्ति होगी।

सिंह राशि

44 साल बाद बने इस अर्ध चद्रंमा के महायोग से सिंह राशि वाले लोगों की किस्मत चमक जाएगी .आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और लोग आपकी इज्जत अधिक किया करेंगे

आज भी कार्य में हाथ डालेंगे और सभी कार्यों में अधिकतर आपको सफलता ही प्राप्त होगी यदि आप कोई न एक व्यवसाय को शुरू करने की सोच रहे हैं तो कर लीजिए यह आपके लिए बहुत अच्छा समय है। आपको अधिक धन लाभ के योग बन रहे है।

कुंभ राशि

कुम्भ राशि के जातकों के लिए भी 44 साल बाद बने इस अर्ध चंद्रमा के महायोग से अत्यधिक धन लाभ मिलने के योग बन रहे है |इनके ऊपर महालक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है |इस राशि के जातकों को व्यापार में लाभ होगा और इन्हें जीवन में दुख और कलेशों से मुक्ति मिलेगी और जीवन में समृधि मिलेगी |

Related Articles

Back to top button