Lifestyle News - जीवनशैलीअद्धयात्म

6 जुलाई से सावन माह शुरू होगा, इस महीने गुरु पूर्णिमा, तीन एकादशियां रहेंगी

ज्योतिष : हिन्दी पंचांग के अनुसार जुलाई माह में कई बड़े पर्व आ रहे हैं। जुलाई में सावन माह रहेगा, नाग पंचमी मनाई जाएगी और तीन एकादशियां रहेंगी। जानिए जुलाई 2020 की खास तिथियां और उन तिथियों पर कौन-कौन से शुभ काम कर सकते हैं। 1 जुलाई को देवशयनी एकादशी है। इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा करें और उपवास करें। 5 जुलाई को गुरु पूर्णिमा है। इस पूर्णिमा पर अपने गुरु का आशीर्वाद लेने, नदी में स्नान करने का और अपने इष्टदेव के दर्शन करने का विशेष महत्व है।

6 जुलाई से भगवान शिव का प्रिय माह सावन शुरू हो रहा है। ये माह 3 अगस्त तक रहेगा। सावन में शिवजी के लिए व्रत और पूजा करें। 8 जुलाई को गणेश चतुर्थी व्रत रहेगा। इस तिथि पर भगवान गणेशजी के लिए व्रत करने की परंपरा है।

16 जुलाई को कामिका एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों का पूजन करें। 20 जुलाई को सावन माह की अमावस्या है। इसे हरियाली अमावस्या कहते हैं। इस बार सोमवती अमावस्या रहेगी। इस दिन पितरों के लिए तर्पण और श्राद्ध करें।

23 जुलाई को हरियाली तीज रहेगी। इस दिन देवी पार्वती के लिए व्रत करने और पूजा करने का विधान है। 24 जुलाई को विनायकी चतुर्थी है। भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाएं और लड्डू का भोग लगाकर पूजा करें। 25 जुलाई को नाग पंचमी है। इस दिन नागदेव का पूजन करें, लेकिन ध्यान रखें सांप को दूध पिलाने से बचें। 30 जुलाई को पुत्रदा एकादशी का व्रत है।

Related Articles

Back to top button