ज्ञान भंडार

ZOPO ने 5000 MAH की बैटरी व DUAL REAR कैमरे के साथ लांच किये दो नए स्मार्टफोन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Zopo द्वारा हाल में बर्लिन में आयोजित IFA 2017 इवेंट में अपने दो नए स्मार्टफोन लांच किये है. जिसमे Zopo द्वारा Zopo P5000 और  Zopo Z5000 स्मार्टफोन लांच किये गए है. अभी Zopo P5000 और  Zopo Z5000 स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में तो खुलासा नहीं हो पाया है, किन्तु बताया जा रहा है कि इस बारे में जल्दी ही खुलासा कर दिया जायेगा. Zopo P5000 स्मार्टफोन ब्लैक और रेड कलर वेरिएंट में तथा Zopo Z5000 स्मार्टफोन गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट में लांच किया गया है. 

इन 4 राशि वालों पर जल्दी फिदा होती हैं खुबसूरत लड़कियां

Zopo P5000 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन – Zopo P5000 स्मार्टफोन में 5.99 इंच एचडी (720×1440 पिक्सल्स) आईपीएस डिस्प्ले दी गयी है. इसके साथ ही इसके बेजल बहुत पतले है. इसमें 1.5 GHz मीडियाटेक हीलियो पी10 (एमटी6750टी) ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए माली-टी860 जीपीयू, एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम, 4 GB रैम व 64 GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. 

सावधान: इन 12 कामों पर नहीं मिलती भोलेनाथ से माफ़ी, भुगतने पड़ते हैं गंभीर परिणाम..

फोटोग्राफी के लिए Zopo P5000 स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमे अपर्चर एफ/2.0 से लैस 13 MP का सोनी आईएमएक्स258 सेंसर तथा दूसरा 2 MP सेसंर दिया गया है. इसके साथ इस फोन में अपर्चर एफ/2.0 और सॉफ्ट एलईडी फ्लैश के साथ 16 MP का फिक्स्ड फोकस सेल्फी कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें एक 5000 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गयी है. जिसके बारे में कंपनी ने कहा है कि यह बैटरी 40 घंटे तक का टॉक टाइम और 480 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है. Zopo P5000 स्मार्टफोन में 4जी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए है. 

 

Related Articles

Back to top button