अद्धयात्म

अपनी राशि से जानिए, 2019 में कैसा रहेगा आपकी पढ़ाई का हाल

पुराने साल में शिक्षा चाहे जैसे गुजरी हो, नए साल में और अच्छा होना चाहिए. नए साल में छोटी क्लासों या 10वीं या 12वीं में नंबर अच्छे आने चाहिए. अच्छी जगह एडमिशन होना चाहिए. डॉक्टर, इन्जीनीरिंग, MBA, IAS, IPS, लॉ,कम्प्यूटर की पढ़ाई अच्छी हो, राशि अनुसार जानें नए साल का भविष्य और उपाय.

अपनी राशि से जानिए, 2019 में कैसा रहेगा आपकी पढ़ाई का हालमेष-

नए साल के शुरू में पढ़ाई अच्छी होगी लेकिन बाद में समस्या आ सकती है. विदेश जाकर पढ़ने का योग है. मार्च से अगस्त तक शनि पूजा करते रहें तभी बोर्ड या कॉलेज की शिक्षा में अच्छे नंबर आएंगे. मेडिकल, इंजीनियरिंग या कंप्यूटर के क्षेत्र में प्रयास से सफलता मिलेगी. पिछली अधूरी पढ़ाई या परीक्षा पूरी होगी. बैक पेपर क्लियर होगा. माता-पिता की सेवा करें. गुड़ और दूध का दान करें. खजूर खाएं.

वृष-

शनि ढैय्या और राहु के प्रभाव से पढाई में मन नहीं लगेगा

भटक सकते हैं, फ़ालतू समय बर्बाद ना करें

गुस्सा ना करके पढाई करें, खूब मेहनत करें

साइंस, डॉक्टरी इंजीनियरिंग या किसी तकनिकी पढाई, कॉमर्स और कम्प्यूटर शिक्षा

के छात्र मेहनत से कामयाब होंगे

घर से दूर जाकर पढ़ना सफलता देगा

पिता का सम्मान करें- शनिवार को स्टील कटोरी में सरसों तेल दान करें

मिथुन-

नया साल पढ़ाई के लिए शुभ है

गुरु और बुध दोनों मदद करेंगे

पढ़ाई में सफलता मिलेगी

फ़ालतू समय बर्बाद ना करें

नशे से दूर रहें, हर कॉम्पिटिशन और एक्साम में सफलता मिलेगी

मनचाहा एडमिशन मिलेगा

10 और 12 क्लास या छोटी क्लास में अच्छे नंबर आ सकते हैं

इलेक्ट्रॉनिक्स,साइंस,डॉक्टरी इंजीनियरिंग या किसी तकनिकी पढ़ाई, कॉमर्स  और कम्प्यूटर शिक्षा

के विद्यार्थी काफी कामयाब होंगे

शुक्रवार को दही शहद का सेवन करें, गणेश जी को दूर्वा घास चढ़ाकर किताबों में रखें

कर्क-

शिक्षा में भारी सफलता मिलेगी

गुरु, बुध और शनि का गोचर बहुत मदद करेगा

माध्यमिक या उच्च शिक्षा में सफलता मिलेगी

मनचाहा एडमिशन मिलेगा, तकनीकी, साइंस, शिक्षा, डॉक्टरी, इंजीनियरिंग में सफलता मिलेगी

कॉमर्स वालों को मनचाही नौकरी मिलेगी

आंवले और उसका मुरब्बा खाएं, हरे कपड़े पहनें,

बुधवार को दही -चीनी जरूर खाएं

सिंह-

गुरु काफी अनुकूल है, पढ़ाई अच्छी होगी

10 और 12वीं  के रिजल्ट अच्छे होंगे

लकिन उच्च शिक्षा में थोड़ी रुकावट होगी

डॉक्टरी, इन्जीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स में एडमिशन में परेशानी होगी

लेकिन गुरु अंत में काम बना देगा

गुरु पढ़ाई अच्छी बना देगा

कृषि विज्ञान, आर्टिटेक्ट, टेक्सटाइल और कम्प्यूटर वाले सफल होंगे

तुलसी शहद सेवन करें 4 मुखी रुद्राक्ष पहनें, क्रिस्टल पहनें.

कन्या-

शनि की ढैय्या है लेकिन अगस्त तक गुरु पढ़ाई अच्छी रखेंगे

उसके बाद काफी मेहनत करनी होगी

आर्ट्स खूब अच्छा रिजल्ट लाएंगे, साइंस वाले कमजोर रहेंगे

शिक्षा में आने वाली रूकावट से न घबराएं

लेकिन कुसंगति और कॉलेज की राजनीति से दूर रहें

शनिवार को पीपल के पेड़ और शनि मंदिर में तेल चढ़ाएं

दीपक जलाएं और काला कपड़ा दान करें

तुला-

नया साल पढ़ाई के लिए बहुत अच्छा है

आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे

बोर्ड और कॉलेज की परीक्षाओं में अच्छे रिजल्ट आएंगे

तकनीकी शिक्षा और मेडिकल में एडमिशन मिलेगा

जून-जुलाई में कई अच्छे अवसर मिलेंगे

MBA के छात्रों को अच्छा मौका मिलेगा

माँ सरस्वती और गणपति की पूजा करें

किताबों में एक चुटकी काले तिल डालकर रखें

लोहे की अंगूठी बीच वाली ऊँगली में धारण करें

वृश्चिक-

शनि की साढ़े साती है, गुरु के साथ राहु बैठा है

शिक्षा में बहुत साड़ी अड़चन आएगी

बहुत मेहनत करने के बाद ही अच्छे नंबर ज़रूर आएंगे

आप तकनीकी शिक्षा के कम्पटीशन में सफल होंगे

मेडिकल में चांस बनेगा

अंग्रेजी या किसी अन्य भाषा में  लाभ मिलेगा

शनिवार को ज़रूरतमंदों को उड़द और चावल की खिचड़ी बांटे

पिस्ते वाला दूध पिएं.

धनु-

मंगल और गुरु आपको अच्छे नंबर दिलाएगा

विदेश जाकर पढ़ने का योग बनेगा

कम्पटीशन में सफलता मिलेगी

बोर्ड की परीक्षा में नंबर ज़्यादा अच्छे नहीं आएंगे

लेकिन आगे अच्छा एडमिशन मिल जाएगा

कॉलेज में बुरी संगत से बचे

खेलने, घूमने, और TV देखने में समय बर्बाद ना करे

मेहनत से पढ़ाई करे

मैथ और साइंस में नंबर आएंगे

आर्ट्स वालों को संभल कर चलना पड़ेगा

शनिवार को स्टील की कटोरी दान करे

किताबों पर थोड़ी हल्दी लगाकर रखे

काले तिल पानी में डालकर नहाएं.

मकर-

IIT और PMT में सफलता मिलेगी

शनि की साढ़ेसाती है, भटकना हो सकता  है

खूब मेहनत करनी है

मेहनत से पढ़ाई करें

मैथ और साइंस में नंबर आएंगे

आर्ट्स वालों को संभल कर चलना पड़ेगा

शनिवार को लोहे का चिमटा  दान करें

बादाम शहद का सेवन करें.

कुम्भ-

विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है

स्कूल और कॉलेज में नंबर अच्छे आएंगे

लेकिन धीरे-धीरे, सोच, समझकर, अच्छे से

पढ़ाई करें

मेडिकल या इंजीनियरिंग की पढ़ाई अच्छी होगी

स्कूल-कॉलेज में लड़ाई-झगड़ों से दूर रहें

सूर्य को जल चढ़ाएं

शनिवार को पीपल पर दही चढ़ाएं

काले कपड़े न पहनें.

मीन-

विद्यार्थियों को थोड़ी सी मेहनत से ही अच्छे रिजल्ट मिलेंगे

साइंस, मैथ के विद्यार्थी मेहनत करें

मौज-मस्ती ज़्यादा न करे, पढ़ाई पर दें

बोर्ड की परीक्षा में अच्छा लाभ मिलेगा

ओवरकॉन्फिडेंस से दूर रहें

मोबाइल, खेल कूद, नुक्सान दे सकता है

हरे रुमाल में 5 छोटी इलाइची जेब में रखे

मंदिर में दूध का दान करें

हरे कपड़े पहनें.

Related Articles

Back to top button