अद्धयात्म

शनिदेव ने किया साढ़ेसाती का अंत, इनके घर आएँगी खुशियाँ बरसेगी शनिकृपा…

भगवान शनिदेव का महत्‍वपूर्ण स्‍थान माना जाता है, क्‍योंकि भगवान शनिदेव न्‍याय के देवता है, और आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्‍यक्ति होगा जो झूठ नही बोलता होगा, हालांकि यह बात अलग है, कि आपके एक झूठ बोलने से किसी की जान बच जाये तो उस झूठ का पाप कुछ हदतक कम होता है, पर उसे भी सही नही कहा जा सकता है, गरूण पुराण के अनुसार छोटे से छोटे पॉप की सजा का निर्धारण किया गया जिसकी जानकारी गुरूण पुराण में सविस्‍तार दी गई है। वहीं इस बार ऐसा महासंयोग बन रहा है, जिसमें शनिदेव ने साढ़ेसाती का अंत किया, जिससें 3 राशियों को लाभ होने वाला है, वो राशियां कुछ इस प्रकार से है….

तुला राशि – आप जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे आपको सफलता भी उतनी ज्यादा मिलेगी, परिवार में जिम्‍मेदारियां बढ़ सकती हैं,प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी, वरिष्ठजनों से मेलजोल बढ़ेगा, व्यवसाय ठीक चलेगा, कारोबार नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा, कारोबार अच्छा चलेगा,लाभ प्राप्ति के विशेष योग बनते हैं, इसलिए सफलता प्राप्त करने के लिए कार्य करते रहें और मेहनत करते रहें, आपके अच्छे फैसलों से अधूरे काम बनते नजर आएंगे।

धनु राशि – आपके बहुत से अधूरे काम पूर्ण हो सकते हैं, पार्टनर के साथ समय बिता सकते हैं, दोस्तों की मदद से आप की आर्थिक सहायता सुधर सकती है,पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं, खुद के लिए टाइम भी निकाल सकते हैं, किसी दोस्त या प्रियसी को समय दे सकते हैं, आपकी बहुत से अधूरे काम पूर्ण हो सकते हैं, शिक्षा से जुड़े लोगों का प्रयास सफल होने वाला है, वहीं विद्यार्थियों की तैयारी का समय उत्‍तम है।
मीन राशि – आज आप अपने कार्य पूरा कर सकेंगे,स्वास्थ्य में सुधार होगा,रुके हुए कार्य पूरे होंगे, मित्रों से मुलाकात का प्रसंग बन सकता है, व्यवसाय में लाभ होगा,ननिहाल पक्ष से अच्छे समाचार मिलेंगे,कार्यस्थल पर साथ काम करने वालों का सहयोग मिलेगा, परिवार के किसी सदस्‍य से आपको लाभ होने के संकेत मिल रहे है।

Related Articles

Back to top button