उत्तर प्रदेशलखनऊ

सत्ता में आने के बाद से भाजपा का नेतृत्व घमंड में चूर होकर बेलगाम हो गया : राजेन्द्र

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
download (5)उत्तर प्रदेश:समाजवादी पार्टी के  प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि प्रदेश सरकार के विरूद्ध विपक्ष कांग्रेस बसपा के नेताओं के सुर बेसुरे हो गए हैं। भाजपा का एक सूत्री कार्यक्रम साम्प्रदायिकता और विद्वेष भावना को फैलाना मात्र है। उनकी हरकतों का यह सिलसिला वैसे साढ़ेे तीन सालो से चल रहा है। समाजवादी सरकार बनने के पहले दिन से ही बसपा और भाजपा ने इसकी खिलाफत में अनर्गल बयानबाजी श्ुारू कर दी थी। बसपा को अपनी सत्ता जाने की कुंठा है और भाजपा को सत्ता से अभी काफी दूर रहने की निराशा है केन्द्र की सत्ता में आने के बाद भाजपा का नेतृत्व घमंड में चूर होकर बेलगाम हो गया है। इसके नेताओं ने संसदीय लोकतंत्र की मर्यादा से किनारा कर लिया है और राजनीतिक शिष्टाचार को भी तिलांजलि दे दी है। । अयोध्या में बाबरी मस्जिद ध्वंस से उन्होने कोई सबक नहीं लिया है बल्कि उसे अपनी कामयाबी मानकर मुजफ्फरनगर, कांठ, मथुरा और मेरठ में साजिशें करने से बाज नहीं आए। दादरी में उन्होने फिर जहर बोने का काम किया है। साधु और साध्वी का आचरण संयमित होना चाहिए। संत समाज को सांप्रदायिकतत्वों के बहकावे में नही आना चाहिए। उनसे समाज को सहिष्णुता व भाईचारे का संदेश देने की आशा की जाती है यहां अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार चल रही है जो लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता के लिए प्रतिबद्ध है। समाजवादी पार्टी और नेताजी सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ती आई है और उन्हें शिकस्त भी दी है। भाजपा-संघ की साजिशों से मुख्यमंत्री ने बखूबी निबटा है और उनका कहना है कि वे प्रदेश के विकास में किसी भी बाधा को आड़े नहीं आने देगें। वे समाज के तानाबाना को तोड़ने वालों को कानून का पालन करना सिखाएगें। जो कानून तोड़ने का काम करेगा उस पर सख्त कार्यवाही होगी।

Related Articles

Back to top button