लखनऊ। फारवर्डो के आक्रामक अंदाज और डिफेंस के साथ तालमेल भरे शानदार खेल के सहारे लामार्ट स्कूल ए की टीम ने शीला चतुर्वेदी स्मारक प्रथम स्कूल बालक हाॅकी लीग में यूजीपी स्कूल को एकतरफा 9-0 से मात दी। पद्मश्री मो.शाहिद सिंथेटिक हाॅकी स्टेडियम में खेली जा रही इस लीग के दूसरे दिन एक अन्य मैच मेें सीएमएस ने अमाइकस अकादमी को 3-0 से हराया जबकि लखनऊ पब्लिक स्कूल ए व कैपिटल पब्लिक स्कूल ए के मध्य मैच बराबरी पर छूटा।
लामार्ट स्कूल ए ने पहले मैच में यूजीपी स्कूल के खिलाफ पहले क्वाटर में ही 4-0 से बढ़त बना ली। अभिनव राठौर ने तेज मूव बनाते हुए आठवें व 11वें मिनट में लगातार दो गोल दागकर टीम को 2-0 से शुरूआती बढ़त दिलाई। इसके दो मिनट बाद ही अशर ने तीसरा व 14वें मिनट में आशीष पाण्डेय ने चौथा गोल किया। दूसरे क्वाटर में आशीष पाण्डेय ने 18वें मिनट में मैदानी गोल दागा जबकि अभय यादव ने 26वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर टीम की बढ़त 6-0 कर दी। हसनैन सिद्दीकी ने 44वें मिनट में मैदानी गोल व अंकुर जैन ने 55वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर से गोल किया जिससे लामार्ट ए ने 9-0 से मैच जीत लिया।
सीएमएस ने अमाइकस अकादमी को एकतरफा 3-0 से हराया। टीम से अमृतांशु राज ने 14वें व प्रत्यूष एस यादव ने 50वें मिनट में मैदानी गोल किया। अर्श एस राठौर ने 30वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर से गोल किया।
लखनऊ पब्लिक स्कूल ए व कैपिटल पब्लिक स्कूल के मध्य मैच 1-1 से बराबरी पर छूटा। एलपीएस ए से शनवंत सिंह ने 10वें मिनट में गोल किया। दूसरे व तीसरे क्वाटर में कोई गोल नहीं हो सका। कैपिटल स्कूल से अमन राजपूत ने 55वें मिनट में बराबरी का गोल दागा।
लामार्ट स्कूल ए ने पहले मैच में यूजीपी स्कूल के खिलाफ पहले क्वाटर में ही 4-0 से बढ़त बना ली। अभिनव राठौर ने तेज मूव बनाते हुए आठवें व 11वें मिनट में लगातार दो गोल दागकर टीम को 2-0 से शुरूआती बढ़त दिलाई। इसके दो मिनट बाद ही अशर ने तीसरा व 14वें मिनट में आशीष पाण्डेय ने चौथा गोल किया। दूसरे क्वाटर में आशीष पाण्डेय ने 18वें मिनट में मैदानी गोल दागा जबकि अभय यादव ने 26वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर टीम की बढ़त 6-0 कर दी। हसनैन सिद्दीकी ने 44वें मिनट में मैदानी गोल व अंकुर जैन ने 55वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर से गोल किया जिससे लामार्ट ए ने 9-0 से मैच जीत लिया।
सीएमएस ने अमाइकस अकादमी को एकतरफा 3-0 से हराया। टीम से अमृतांशु राज ने 14वें व प्रत्यूष एस यादव ने 50वें मिनट में मैदानी गोल किया। अर्श एस राठौर ने 30वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर से गोल किया।
लखनऊ पब्लिक स्कूल ए व कैपिटल पब्लिक स्कूल के मध्य मैच 1-1 से बराबरी पर छूटा। एलपीएस ए से शनवंत सिंह ने 10वें मिनट में गोल किया। दूसरे व तीसरे क्वाटर में कोई गोल नहीं हो सका। कैपिटल स्कूल से अमन राजपूत ने 55वें मिनट में बराबरी का गोल दागा।