अन्तर्राष्ट्रीय

फेसबुक के जुकरबर्ग को मिली धमकियां, घर में रखे 16 बॉडीगार्ड

gty_mark_zuckerberg_01_jef_140923_16x9_992दस्तक टाइम्स एजेंसी/ नई दिल्ली (17 फरवरी):फेसबुक के सह संस्थापक मार्क जुकरबर्ग एक नए मुसिबत में फंस गए हैं। लोग उन्हें अपने रिश्तों के टूटने के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं। फेसबुक से जुड़े 20 फिसदी तलाक के केस में सबूत पेश किए गए हैं। वहीं 33 फिसदी लोगों ने रिश्ते टूटने के लिए सोशल साइट को जिम्मेदार बताया है। एक आकलन के अनुसार 79 फिसदी लोग फेसबुक से अपने जीवनसाथी और प्रेमी-प्रेमिकाओं पर नजर रख रहे हैं।

जुकरबर्ग को मिली धमकियां
न्यूयॉर्क टाइम्स की पत्रिका पेज सिक्स में दावा किया गया है कि जुकरबर्ग और उनके परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं।

रखे 16 बॉडीगार्ड
लोग फेसबुक से जुड़े सबूतों को कोर्ट में पेश कर तलाक मांग रहे हैं। इस तरह से लोगों की जुकरबर्ग के प्रति नाराजगी बढ़ती दिख रही है। इधर, लगातार मिल रही धमकियों के कारण जुकरबर्ग ने अपने घर पर 16 बॉडीगार्ड तैनात कर दिए हैं। ये बॉडीगार्ड शिफ्टों में उनके घर पर तैनात रहते हैं।

 
 
 
 
 

Related Articles

Back to top button