व्यापार
सरकार ने प्याज पर लगाया 40% निर्यात शुल्क, चने पर आयात शुल्क छूट अगले साल 31 मार्च तक बढ़ी
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने शुक्रवार को प्याज के निर्यात पर 40 फीसदी शुल्क लगा दिया। इसके अलावा अगले साल 31 मार्च तक देसी चने के आयात पर शुल्क से छूट दी है। सरकार ने इस साल 31 अक्तूबर या उससे पहले जारी किए गए बिलों के आधार पर पीले मटर के आयात पर शुल्क छूट बढ़ा दी है।
वित्त मंत्रालय ने बताया यह आदेश 4 मई से प्रभावी होंगे। फिलहाल प्याज के निर्यात पर रोक है। हालांकि, मित्र देशों के लिए निर्यात की अनुमति मिली हुई है। इसके तहत संयुक्त अरब अमीरात और बांग्लादेश को एक निश्चित मात्रा में प्याज का निर्यात किया जा सकता है। पिछले साल अगस्त में सरकार ने प्याज पर 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगाया था, जो 31 दिसंबर तक प्रभावी रहा था।