दो फिल्मों पर काम करेंगे आमिर खान, लालसिंह चड्ढा के प्रदर्शन का इंतजार
आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी 11 अगस्त को प्रदर्शित होने वाली लालसिंह चड्ढा के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है जिसे दर्शकों की तरफ से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है। ऐसा पहली बार है जब आमिर खान की किसी फिल्म के ट्रेलर का दर्शकों ने गर्मजोशी से स्वागत नहीं किया है। एक वक्त में एक ही फिल्म के लिए काम करने वाले आमिर खान के बारे में गलियारों में बहती हवाओं का कहना है कि अब वो एक नहीं अपितु दो फिल्मों पर एक साथ काम करने की योजना बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने एक फिल्म के लिए निर्देशक सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा से हाथ मिला लिया है। सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा इन दिनों यशराज बैनर की फिल्म पर काम कर रहे हैं। सिद्धार्थ ने आमिर खान को कुछ पटकथाओं के बारे में जानकारी दी थी। कहा जा रहा है इनमें से एक पटकथा पर आमिर खान ने अपनी मंजूरी दी है और सिद्धार्थ मल्होत्रा की टीम उस पर काम करने लग गई है। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह आगामी वर्ष फ्लोर पर जाएगी। सिद्धार्थ इससे पहले यशराज बैनर की फिल्म हिचकी को निर्देशित कर चुके हैं, जिसमें रानी मुखर्जी नजर आईं थी।
इसी बीच बालीवुड के गलियारों में से एक नया अपडेट सामने आ रहा है। आमिर खान और भी स्क्रिप्ट देख रहे हैं। सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा की फिल्म से पहले आमिर खान आरएस प्रसन्ना की फिल्म में काम करेंगे। आमिर की यह फिल्म एक स्पेनिश फिल्म का हिंदी रीमेक होगा। जिस पर वो अक्टूबर से काम शुरू कर सकते हैं। चूंकि उनकी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और लाल सिंह चड्ढा के बीच काफी अन्तराल हो गया है तो ऐसा माना जा रहा है कि आमिर एक नहीं बल्कि दो फिल्मों पर काम कर सकते हैं।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, सिद्धार्थ पी मल्होत्रा फिलहाल यशराज प्रोडक्शन की महाराजा में आमिर के बेटे जुनैद को डायरेक्ट कर रहे हैं। इस दौरान में, फिल्म मेकर ने कई आडियाज पर बात करने के लिए आमिर के साथ कई मीटिंग्स की हैं। आमिर ने उनमें से एक को पसंद किया है और सिद्धार्थ को अपने राइटर्स की टीम के साथ इसे डेवलप करने के लिए कहा है। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो फिल्म की अगले साल के अंत में शूटिंग शुरू हो जाएगी।
सोर्स ने आमिर के और भी प्रोजेक्ट पर बात की। सोर्स ने कहा, उन्हें (आमिर खान) कंट्रोवर्शियल वकील की बायोपिक ऑफर की गई है। उनकी लिस्ट में मोगुल भी है। तो, उनकी थाली भर गई है, और अब ये उनके ऊपर है कि वो प्रोपोजल्स को अलग करें और तय करे कि क्या करना है। लेकिन कुल मिलाकर अभी भी आमिर का फोकस लाल सिंह चड्ढा पर है। फिल्म का ट्रेलर तो आ गया है लेकिन बहुत ज्यादा लोग ट्रेलर से प्रभावित नहीं हुए हैं। इसलिए अब तो फिल्म रिलीज होने का इंतजार रहेगा।
आमिर खान फिलहाल तो पूरी तरह से लाल सिंह चड्ढा के काम में बिजी हैं। ये फिल्म 11 अगस्त, 2022 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में करीना कपूर भी लीड रोल मे हैं और मोना सिंह का अहम रोल है। फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है और फैंस ये फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हैं।