टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

असम पर पारी की हार का बढ़ा खतरा, हार टालने के लिए 342 रनों की दरकार

कानपुर। रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-सी के तहत ग्रीनपार्क में खेले जा रहे यूपी और असम के बीच मुकाबले में मेजबान यूपी ने तीसरे दिन बुधवार को मैच पर पूरी तरह शिकंजा कस लिया है। यूपी ने तीसरे दिन रिंकू सिंह (149) और उपेंद्र यादव (138) की सेंचुरीज के दम पर पहली पारी में 619 रन बना डाले। इस तरह उसे पहली पारी में असम के खिलाफ 444 रनों की भारी बढ़त मिल गई। इसके जवाब में असम ने स्टंप्स तक बिना कोई विकेट गंवाए 102 रन बना लिए हैं। आरके दास 37, जबकि आरजी हजारिया 56 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। आखिरी दिन असम को पारी की हार टालने के लिए 342 रनों की दरकार है। अगर वो यह मैच ड्रा भी करा लेता है तो यूपी को पहली पारी के आधार पर 3 प्वॉइंट्स मिलना तय है। गौरतलब है कि यूपी के फिलहाल 38 प्वॉइंट्स हैं और वह आसानी से नॉकआउट राउंड में प्रवेश कर जाएगा। तीसरे दिन यूपी के बल्लेबाजों ने अपना दबदबा कायम रखा और लगभग 60 ओवर्स तक बल्लेबाजी की। इस दौरान कल के नॉटआउट बल्लेबाजों रिंकू सिंह और उपेंद्र यादव ने अपनी-अपनी सेंचुरी पूरी की। रिंकू सिंह 214 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के की मदद से 149 रन बनाकर माली का शिकार बने। उपेंद्र यादव 260 गेंदों पर 13 चौकों की बदौलत 138 रनों की पारी खेलने के बाद कालिता की गेंद पर आउट हुए। इन दोनों के अलावा सौरभ कुमार ने 56 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से तेज 59 रनों की पारी खेल। इम्तियाज अहमद 27 रन बनाकर नॉटआउट रहे। असम की ओर से माली ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए, जबकि गोकुल शर्मा और जीएन कालिता ने 2-2 विकेट झटके। असम के बल्लेबाजों ने दिखाया दम पहली पारी में 444 रनों से पिछडऩे के बाद असम ने दूसरी पारी में धमाकेदार शुरुआत की। आरके दास और आरजी हजारिका ने यूपी के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किए और महज 28 ओवर्स में टीम को 100 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान हजारिका ने अपनी हाफसेंचुरी भी पूरी की। वे 77 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 56 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। आरके दास ने 94 गेंदों पर 6 चौके जमाए हैं। यूपी के गेंदबाज दूसरी पारी में फिलहाल कोई विकेट नहीं निकाल सके, लेकिन उनकी कोशिश चौथे और आखिरी दिन असम को आलआउट करके पारी से जीत दर्ज करने की होगी।

Related Articles

Back to top button