लखनऊ । लखनऊ स्पोर्ट्स काॅलेज की टीम 35वीं वाहिनी पीएसी के सिंथेटिक एथलेटिक्स स्टेडियम में गत 29 सितम्बर से एक अक्टूबर तक हुई रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सब जूनियर व जूनियर वर्ग में विजेता रही। सब जूनियर बालक वर्ग में ज्ञान सिंह 600 मी. दौड़ में स्वर्ण, विकास पटेल ने रजत, लंबी कूद व 100 मी.दौड़ में नितिन पाल ने रजत जीता
रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सब जूनियर व जूनियर वर्ग में बनी चैंपियन
अमित यादव ने लम्बी कूद में कांस्य, 100 मी.दौड़ में अरमान अली ने कांस्य, आदित्य रावत ने गोला फेंक में रजत, शुभम राठी ने 200 मी.दौड़ में रजत व 400 मी.दौड़ में विशाल यादव व ज्ञान सिंह ने कांस्य पदक जीता। 4 गुणा 100 मी.दौड़ रिले में काॅलेज रिले टीम ने स्वर्ण पदक जीता। जूनियर बालक वर्ग में गौरव पटेल ने गोला पफेंक में रजत, शिवम सिंह ने 110 मी.बाधा दौड़ में कांस्य, अंकित यादव ने रजत पदक, बृजेश ने 800 मी.दौड़ में रजत, लम्बी कूद में सचिन गुर्जर ने रजत व नीरज यादव ने कांस्य पदक, 2000 मी.दौड़ में शाहरूख ने रजत व बृजेश ने कांस्य पदक, 4 गुणा 100 मी.रिले में काूलेज टीम ने रजत व भाला पफेंक में गौरव पटेल ने कांस्य पदक जीता। काॅलेज प्राचार्य विजय कुमार गुप्ता ने उपलब्धि पर छात्रों व उनके कोच शैलेंद्र प्रताप सिंह व विमल राय को बधाई दी।