झारखण्डराज्य

झारखंड में विधायक नीरा यादव के आवास पर बम विस्फोट, लोग दहशत में

रांची: झारखंड में कोडरमा की विधायक डॉ नीरा यादव के आवास पर आज रात बम विस्फोट किया गया है। रात के लगभग 9.30 बजे आवास परिसर स्थित अपोलो टायर की दुकान के बाहर बम विस्फोट किया गया है। इस बाबत पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले शिवा नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

इस बीच भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने पूर्व मंत्री एवम कोडरमा की विधायक नीरा यादव पर हुए हमले की कड़ी भर्त्सना की है। प्रकाश ने कहा कि इस राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। यहां अब कोई भी सुरक्षित नहीं है। कहा कि यहां अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है।

उन्होंने सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार अपराधियों पर शीघ्र सख्त कार्रवाई करे,नही तो भाजपा पूरे राज्य में बड़ा आंदोलन करेगी। दूसरी तरफ कोडरमा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विधायक आवास के पास महावीर मोहल्ला निवासी शिव नंदन नाम के शख्स ने पटाखा फोड़ दिया था। उसे हिरासत में लिया गया है। वह शराब के नशे में है। चिकित्सा परीक्षण किया गया है।

बताया जा रहा है कि यह शख्स पागल है और बाजार क्षेत्र में घूमता है। उन्होंने बताया कि विधायक को इस बात की सूचना दे दी गई है।

Related Articles

Back to top button