अपराधझारखण्डब्रेकिंग

बोकारो में व्यवसायी की हत्या, तीन लाख जेवर की लूट

बोकारो/रांची : झारखंड में बोकारो जिले के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में अपराधियों ने एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी तथा तीन लाख रुपये के आभूषण की लूट लिये। (In Jharkhand, criminals shot dead a businessman and looted jewelery worth Rs three lakh in different police station areas of Bokaro district.) पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के माराफारी थाना क्षेत्र के ऋतुडीह में स्थित एक दुकान पर अपराधियों ने रविवार की रात धावा बोला और लूटपाट की कोशिश की।

विरोध करने पर अपराधियों ने दुकानदार राजू गुप्ता (35) की गोली मारकर हत्या कर दी तथा उसके भाई सुरेश गुप्ता को गोली मारकर घायल कर दिया। (On protesting, criminals shot and killed shopkeeper Raju Gupta (35) and injured his brother Suresh Gupta.) गंभीर रूप से घायल सुरेश को बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से पुलिस ने एक पिस्तौल ,एक देशी कट्टा, कुछ कारतूस बरामद किया है।

सूत्रों ने बताया कि जिले के दुग्दा थाना क्षेत्र के दुग्दा मुख्य बाजार स्थित कतरास जेवेलर्स के मालिक नवीन कुमार वर्मा रविवार की रात दुकान बंद कर लौट रहे थे तभी अपराधियो ने उनके पास थैले में रखे तीन लाख रुपये के जेवरात लूट लिये। इस बीच बोकारो के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने बताया कि इन मामलों में अभी तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी। (The police will soon arrest the culprits.)

Related Articles

Back to top button