उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण): डुन्डा के भाकडा के पास कार 200 मीटर गहरी नदी में जा गिरी। जिसमें 2 लोगों के लापता होने की खबर है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम ,एनडीआरएफ की टीम ,लोकल प्रशासन 108 मौके पर मौजूद है।
तलाश और बचाव का कार्य चल रहा है खबर लिखे जाने तक खोजबीन का कार्य चल रहा है। लापता व्यक्तियों मे बुद्धि लाल पुत्र बरफु लाल उम्र लगभग 47 साल, व्यक्ति अज्ञात।