उत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: महान क्रांतिकारी विनायक दामोदर सावरकर की 56वीं पुण्यतिथि पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आपके प्रखर राष्ट्रवादी विचार हमारे स्मृतियों में बने रहेंगे, जो राष्ट्र के प्रति समर्पण भावना को प्रज्वलित रखने हेतु प्रकाश पुंज का कार्य करेंगे.

गौरतलब है कि स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 28 मई सन् 1883 को हुआ था. वे भारत के समाजसुधारक, इतिहासकार, राष्ट्रवादी नेता और विचारक के तौर पर जाने जाते हैं. वे एक वकील, राजनीतिज्ञ, कवि, लेखक और नाटककार भी थे. उन्हें प्रायः वीर सावरकर के नाम से संबोधित किया जाता है. हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रहे सावरकर का निधन 26 फरवरी सन् 1966 को हुआ था.

Related Articles

Back to top button