लखनऊ

CM योगी से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, दी बधाई

लखनऊ : योगी सरकार-2 में उप मुख्यमंत्री बने बृजेश पाठक ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के बाद पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास एवं 23 करोड़ जनमानस के उत्थान के लिए सदैव समर्पित भाव से सेवा करने वाले उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय, कर्मठ, यशस्वी मुख्यमंत्री को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पाठक के आवास पर बीते 48 घंटों से कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी हुई है। सुबह के वक्त हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं, समर्थकों और दूसरे स्थानों से आये लोगों द्वारा पाठक को उपमुख्यमंत्री बनने की बधाई देने का सिलसिला जारी है। पाठक अपने आवास पर पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति से मिल रहे हैं। उप मुख्यमंत्री बनने के बाद पाठक ने दो टूक कहा कि उनके पास आने वाले हर एक कार्यकर्ता का सम्मान होगा और जनता से जुड़े हर काम को वह सर्वोपरि रखेंगे।

Related Articles

Back to top button